गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के प्रमुख पीटर बीटी स्वीकार किया है कि आयोजकों ने रविवार के समापन समारोह को नीरस बना दिया. उन्होंने इस आलोचना को स्वीकार किया है कि लंबे भाषण के कारण दर्शक स्टेडियम से जा रहे थे, जबकि प्रसारण में खिलाड़ियों को अधिक तवज्जो नहीं मिली.
आयोजन समिति के अध्यक्ष बीटी ने माफी मांगते हुए कहा, ‘हमने गलती कर दी.’ ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह औपचारिक उद्घाटन समारोह की तुलना में अधिक सहज होते हैं, जिसमें खिलाड़ियों और उनकी उपलब्धियों के जश्न पर अधिक ध्यान दिया जाता है.
“We were concerned about athletes' welfare… but we made a mistake” — @SmartState1 responds to criticism of the #GC2018 #ClosingCeremony. pic.twitter.com/sDz0vUQ5Oe
— Sunrise (@sunriseon7) April 15, 2018
लेकिन, आयोजकों ने समारोह की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों को करारा स्टेडियम में प्रवेश कराने का फैसला किया, जिससे टीवी दर्शकों को उन्हें देखने का मौका नहीं मिला. बीटी ने सोमवार को कई ट्वीट करके कहा कि समारोह उस तरह नहीं हो पाया, जिस तरह की आयोजकों ने योजना बनाई थी.