scorecardresearch
 

CWG: बैडमिंटन सिंगल्स में साइना-सिंधु-श्रीकांत की मेडल रेस शुरू

21वें कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अपने मिशन में जुट गए हैं. लक्ष्य सबका एक ही है गोल्ड कोस्ट में 'गोल्ड मेडल' जीतना.

Advertisement
X
साइना नेहवाल और के. श्रीकांत
साइना नेहवाल और के. श्रीकांत

Advertisement

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों की एकल स्पर्धा में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए एकतरफा जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

टखने की चोट के कारण टीम स्पर्धा में भारत के स्वर्ण पदक जीतने के अभियान में नहीं खेलने वाली सिंधु ने फिजी की आंद्रा वाइटसाइड को केवल 18 मिनट में 21-6 21-3 से शिकस्त दी.

ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने कहा, ‘आज का मैच काफी आसान था. उम्मीद है कि कल भी ऐसा होगा. मैं अब पूरी तरह फिट हूं और इसलिए यह रोमांचक है.’

टीम स्पर्धा में सभी मैच खेलने वाली साइना नेहवाल ने भी दक्षिण अफ्रीका की एलिस डिविलियर्स को 21-3, 21-1 से हराने में केवल 18 मिनट का समय लिया.

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पर मैच के दौरान किसी भी समय थकान हावी नहीं दिखी. उन्होंने कहा, ‘मैं केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करके टूर्नामेंट का पूरा लुत्फ उठाना चाहती हूं.’ रित्विका गादे ने भी केवल 18 मिनट में घाना की ग्रेस अतिपाका को 21-5 21-7 से हराया.

Advertisement

पुरुष एकल में के श्रीकांत ने मॉरीशस के आतिश लुबाह को 21-13, 21-10 से पराजित किया, जबकि एचएस प्रणय ने मॉरीशस के ही क्रिस्टोफर ज्यां पॉल को आधे घंटे तक चले मैच में 21-14, 21-6 से हराया.

Advertisement
Advertisement