scorecardresearch
 

CWG 2018: विकास ने भारत को बॉक्सिंग में दिलाया तीसरा गोल्ड

विकास कृष्ण ने मुक्केबाजी के 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Advertisement
X
विकास कृष्ण
विकास कृष्ण

Advertisement

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन मुक्केबाज विकास कृष्ण ने 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. रियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले विकास ने फाइनल मुकाबले में कैमरून के वेल्फ्रेड सेई को 5-0 से शिकस्त दी.

विकास का सफर

पांचों जजों ने विकास को श्रेष्ठ करार दिया. 26 साल के  विकास ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के कैम्पबेल सोमरविले को हराया था. इसके बाद उन्होंने दूसरे दौर में जाम्बिया के बेन्नी मुजियो को हराया और फिर सेमीफाइनल में नाइजीरिया के स्टीवन डोनीले को पराजित कर फाइनल खेलने का अधिकार हासिल किया.

विकास का शानदार प्रदर्शन

सई के खिलाफ विकास शुरुआत से ही हावी रहे और अपने जैब्स और पंचों से उन्हें हैरान कर दिया. सेई ने भी रिंग में चपलता दिखाने की कोशिश की, लेकिन वह विकास के अनुभव के आगे नतमतस्क नजर आए. विकास ने बॉक्सिंग में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया. इससे पहले एमसी मेरी कॉम और गौरव सोलंकी ने स्वर्ण जीता था.

Advertisement

होनहार मुक्केबाज हैं विकास

हरियाणा के विकास देश के लिए दो ओलंपिक खेल चुके हैं. 2016 रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. लंदन ओलंपिक में उन्होंने राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी. उनका लक्ष्य 2020 टोक्यो ओलंपिक में देश को पदक दिलाना है.

Advertisement
Advertisement