21वें कॉमनवेल्थ खेलों के 7वें दिन भारत की शुरुआत कांस्य पदक से हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद शूटर श्रेयसी सिंह ने महिला डबल ट्रैप स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया. फाइनल में श्रेयसी ने शूट ऑफ के बाद 96+2 का स्कोर किया. उन्होंने शूट ऑफ की अपनी ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी एमा कॉक्स (96+1) को पछाड़ा. गौरतलब है कि श्रेयसी और एमा 96 के स्कोर पर बराबर रही थीं, जिसके बाद शूट ऑफ हुआ. भारत की वर्षा वर्मन 86 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. स्कॉटलैंड की लिंडा पियरसन (87) ने ब्रॉन्ज हासिल किया.
इसके बाद पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में शूटर अंकुर मित्तल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने फाइनल में 53 का स्कोर किया. इस इवेंट का गोल्ड स्कॉटलैंड के डेविड मैक्मैथ को मिला. उन्होंने 74 अंक हासिल किए, जो कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है. आइल ऑफ मैन के टिम नेल (70) ने सिल्वर जीता. एक अन्य भारतीय निशानेबाज अशब मोहम्मद को निराशा हाथ लगी. वह 43 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे.
Fire in the belly, gun in the hand!
Forward is the only way for Shreyasi Singh! Having shot a 🥈in 2014 Commonwealth Games, she now guns down a 🏅 in a spectacular performance!
Well done Shreyasi! India is celebrating your achievement🇮🇳🎉 #CWG2018 #RangDeTiranga #GC2018 pic.twitter.com/NE25bwHLIg
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) April 11, 2018
अब तक भारत के खाते में 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल हैं. 24 मेडल्स के साथ पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद भारत तीसरे स्थान पर बरकरार है. इसके साथ ही शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 11 हो गई है, जिनमें से 4 गोल्ड हैं. वेटलिफ्टिंग में भारत ने 5 गोल्ड मेडल के साथ 9 पदक जीते हैं.
गोल्ड मेडल के साथ श्रेयसी सिंह (बीच में)
बुधवार को शूटिंग के पुरुष 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ओम मिथरवाल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. उन्होंने फाइनल में 201.1 का स्कोर बनाया. लेकिन, स्टार शूटर जीतू राय 8वें पोजिशन पर जा फिसले. इस स्पर्धा का गोल्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली ने कॉमनवेल्थ के रिकॉर्ड 227.2 अंक के साथ हासिल किया. सिल्वर मेडल बांग्लादेश के शकील अहमद (220.5) को मिला. मौजूदा गेम्स में मिथरवाल का यह दूसरा मेडल है. इससे पहले उन्होंने 9 अप्रैल को 10 मीटर एयर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज जीता था.
शूटर ओम मिथरवाल कांस्य पदक के साथ सबसे दाएं
मेरी कॉम के 'गोल्डन पंच' का इंतजार
बॉक्सिंग क्वीन एमसी मेरी कॉम ने 45-48 किलो ग्राम भार वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. अब वह गोल्ड से महज एक जीत दूर हैं. सेमीफाइनल में मेरी कॉम के आगे श्रीलंका की अनुषा दिलरुक्षी की एक न चली. मेरी ने यह मुकाबला 5-0 से जीता. अनुषा को कांस्य से संतोष करना पड़ा. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम पहले कभी राष्ट्रमंडल खेलों में पदक नहीं जीत पाई हैं. इस बार उनके लिए सुनहरा मौका है.
मेरीकॉम ने श्रीलंकाई बॉक्सर पर एकतरफा जीत हासिल की
शूटर अंकुर मित्तल (सबसे दाएं) कांस्य पदक के साथ
पुरुष हॉकी : सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत
आखिरी दो मिनट में वरुण और मंदीप सिंह के शानदार दो गोल की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी ने इंग्लैंड को 4-3 से हरा दिया. भारत पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. भारत पूल बी में टॉप पर रहा.
मुक्केबाजी : सेमीफाइनल में विकास
विकास कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. विकास ने क्वार्टर फाइनल में जांबिया के बैनी मुजियो को 5-0 से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय मुक्केबाज ने पदक पक्का कर लिया है.
-मनीष ने इग्लैंड के मुक्केबाज को हराया
भारत के एक और मुक्केबाज मनीष कौशिक ने 60 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मनीष ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के कालम फ्रेंच को 5-0 से मात दी. सेमीफाइनल में कदम रखने के साथ ही मनीष ने अपना कांस्य पदक पक्का कर लिया.
-गौरव भी अंतिम चार में पहुंचे
भारत के युवा मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल के अहम मुकाबले में गौरव ने पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स कीमा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी.
-सरिता देवी को मिली शिकस्त
भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी को महिलाओं की 60 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से वो पदक से भी चूक गईं. सरिता को ऑस्ट्रेलिया की एंजा स्ट्रिड्समैन ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी.
-कड़े मुकाबले में 2-3 से हारीं पिंकी
भारतीय महिला मुक्केबाज पिंकी रानी 51 किलो ग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की लिसा व्हाइटसीड से कड़े मुकाबले में 2-3 से हार गईं. 27 साल की पिंकी ने पहले राउंड में 29-28, दूसरे में 28-29, तीसरे में 28-29, चौथे में 28-29 और पांचवें में 29-28 का स्कोर किया.
बैडमिंटन : अंतिम-16 दौर में श्रीकांत
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 में जगह बना ली है. श्रीकांत ने अंतिम-32 दौर में मॉरिशस के आतिश लुबाह को मात दी. वर्ल्ड नंबर -2 श्रीकांत ने आतिश को सीधे गेमों में 25 मिनट के भीतर 21-13, 21-10 से मात दी.
-प्री-क्वार्टर में पहुंचीं सिंधु
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने अंतिम-32 दौर में फीजी की एंड्रा व्हाइटसाइड को मात दी. सिंधु ने एंड्रा को एकतरफा मुकाबले में 18 मिनट के भीतर 21-6, 21-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.
- साइना भी अगले दौर में
साइना नेहवाल ने भी महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है. साइना ने आसान मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की एलीसे डीविलियर्स को मात दी. वर्ल्ड नंबर -12 साइना के लिए यह मैच एक अभ्यास मैच की तरह माना जा रहा था, जिसमें उन्होंने एलीसे को केवल 18 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-3, 21-1 से मात दी.
-पहले दौर में जीते प्रणॉय
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने भी अगले दौर में जगह बनाई. प्रणॉय ने मॉरिशस के क्रिस्टोफर ज्यां पॉल को राउंड-32 के एक मुकाबले में 30 मिनट में ही 21-14, 21-6 से मात दी. भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17 मिनट में 21-14 से और दूसरा गेम मात्र 13 मिनट में ही 21-6 से अपने नाम कर लिया.
टेबल टेनिस : मिश्रित युगल के अंतिम-32 में भारत को सफलता
टेबल टेनिस में मिश्रित युगल वर्ग के अंतिम-32 दौर में भारत को सफलता हासिल मिली है. भारतीय जोड़ियां कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं. मणिका बत्रा-साथियान गणासेकरन और मधुरिका पाटकर-सनिल शंकर शेट्टी ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है. मणिका-साथियान की जोड़ी ने अपने अंतिम-32 दौर के मुकाबले में मलेशिया के यिंग हो और ची फेंग लियोंग की जोड़ी को 3-0 (11-7, 11-8, 13-11) से मात दी.
- मौमा, मधुरिका प्री-क्वार्टर फाइनल में
अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास और मधुरिका पाटकर ने टेबल टेनिस के महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है. दोनों नेमौमा दास ने वो वान काउ को 11-6, 11-1, 11-8, 11-7 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं मधुरिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 12-14, 11-9, 11-2, 11-9, से मात देकर अगरे दौर में प्रवेश किया.
-पुरुष युगल के अंतिम-16 दौर में शरथ-साथियान
अचंता शरथ और साथियान गणाशेखरन ने पुरुषों की टेबिल टेनिस की युगल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है. शरथ और साथियान ने अंतिम-32 दौर में कीरबाती की मीता तौरामोआ और ताकूआ नूआ की जोड़ी को हराया.
-पुरुष युगल के अंतिम-16 दौर में हरमीत-शंकर
भारतीय जोड़ी हरमीत देसाई और सनिल शंकर शेट्टी ने एकतरफा मुकाबले में शेमार-फ्रैंकलिन की जोड़ी को सीधे गेमों में 11-6, 11-5, 11-7 से मात दी और अंतिम-16 दौर में जगह बनाई. पुरुष युगल के अंतिम-16 दौर में अब गुरुवार को हरमीत-शंकर का सामना उत्तरी आयरलैंड की जोड़ी पॉल मैकेरी और एश्ले रोबिनसन की जोड़ी से होगा.
स्क्वैश : महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में दीपिका-जोशना
भारत की स्टार जोड़ी दीपिका पल्लिकल कार्तिक और जोशना चिनप्पा ने महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दीपिका-जोशना की जोड़ी ने महिला युगल के पूल-सी के मैच में वेल्स की जोड़ी को 30 मिनट के भीतर 2-1 (11-8, 7-11, 11-8) से मात दी और पूल-सी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
-पुरुष युगल के पूल-एफ में जीते विक्रम-रमित
भारत के विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन की जोड़ी ने स्क्वैश में पुरुष युगल वर्ग के पूल-एफ में खेले गए मैच में जीत हासिल की. विक्रम-रमित की जोड़ी ने वेल्स की पीटर क्रीड और जोएल माकिन की जोड़ी को मात दी. भारतीय जोड़ी ने पूल-एफ में खेले गए इस मैच में पीटर और जोएल की जोड़ी को 2-1 (11-7, 8-11, 11-10) से हराया.
लंबी कूद : नयन फाइनल में
भारत की जेम्स नयन ने महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने स्पर्धा को पूल में बी सर्वाधिक 6.34 मीटर की दूरी तय की और चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. स्पर्धा का क्वालिफाइंग मार्क 6.60 है, जबकि इसके अलावा कम से कम 12 एथलीट अपने परिणाम के अनुसार फाइनल में पहुंची हैं.
महिला 400 मीटर के फाइनल चूकीं हिमा
भारत की हिमा दास ने 400 मीटर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 51.32 का समय निकालका और वह छठे नंबर पर रही. स्पर्धा का स्वर्ण बोत्सवाना की अमांताले मोंटशो के नाम रहा, जिन्होंने 50.15 सेकेंड का समय निकाला. रजत पर जैमका की अनास्तासिया ली रॉय के नाम रहा, जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ करते हुए 50.57 सेकेंड का समय निकाला.
ऊंची कूद: तेजस्विन फाइनल में हारे
भारत के तेजस्विन शंकर पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल में पिछड़ गए. शंकर को स्पर्धा में छठा स्थान मिला. उन्होंने 2.24 मीटर की दूरी मापी. कुल 12 खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में हिस्सा लिया था.