कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत के खाते में 3 गोल्ड मेडल के साथ कुल 11 पदक आए. शूटिंग में अनीश और तेजस्विनी सावंत के अलावा कुश्ती में बजरंग पूनिया ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
भारत के खाते में अब तक कुल 42 मेडल आ चुके हैं. वह 17 गोल्ड, 11 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है.
पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को 17वां गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने फ्रीस्टाइल 65 किलो ग्राम भार वर्ग में वेल्स के पहलवान केन चैरिग को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से मात दी. कुश्ती में राहुल अवारे और सुशील कुमार के बाद यह तीसरा गोल्ड मेडल है. बजरंग ने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में रजत पदक जीता था.
पूजा हार गईं सोना, दिव्या को ब्रॉन्ज
लेकिन, अगले मुकाबले में पूजा ढांडा को महिला फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें नाइजीरियाई पहलवान ओडिनायो एडेकुओरोये ने 7-5 से हराया. पूजा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. उधर, महिला फ्रीस्टाइल 68 किलो ग्राम वर्ग में दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने बेहद आसान मुकाबले में बांग्लादेशी प्रतिद्वंद्वी शिरिन सुल्ताना को 4-0 से मात दी.
पहलवान मौसम भी गोल्ड से चूके
पुरुषों के फ्रीस्टाइल 97 किलो ग्राम वर्ग में पहलवान मौसम खत्री को सिल्वर मेडल मिला पाया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के मार्टिन इरासमस ने उन्हें 12-2 से शिकस्त दी. उन्होंने 2010 एशियाई खेलों में कांस्य जीता था और 2009 एवं 2011 में दो बार राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में जीत दर्ज की थी.
मुक्केबाज मनोज हारे, कांस्य मिला
मुक्केबाज मनोज कुमार को 69 किलो ग्राम मुकाबले के सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें इंग्लैंड के पैट मैक्कॉरमैक ने 5-0 से शिकस्त दी. मनोज कुमार को कांस्य पदक हासिल हुआ.
बॉक्सर हुसामुद्दीन भी कांस्य पर टिके
भारत के मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद को 56 किलो ग्राम मुकाबले के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. हुसामुद्दीन को इंग्लैंड के पीटर मैक्ग्रेल ने 5-0 से मात दी.
टेबल टेनिसः महिला डबल्स में रजत
टेबल टेनिस के महिला डबल्स गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. मनिका बत्रा ओर मौमा दास को सिंगापुर की जोड़ी ने 3-0 से हराया. इस हार से भारत को रजत पदक मिला, जबकि सिंगापुर ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
दिन की शुरुआत सोने से हुई थी
इससे पहले दिन की शुरुआत शानदार रही. शूटरों के निशाने सोने के तमगे जुटाए. हरियाणा के 15 साल के अनीश भानवाला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. उन्होंने भारत के खाते में 16वां गोल्ड डाला. फाइनल में उन्होंने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 30 अंक अर्जित किए. इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल ऑस्ट्रेलिया के सर्जई इवग्लेवस्की (28 अंक) ने जीता, जबकि ब्रॉन्ज इंग्लैंड के सैम गोविन (17 अंक) के हिस्से आया.
CWG: गोल्ड कोस्ट में बड़े सितारों के बीच ऐसे चमका 'छोटा सितारा'
गोल्ड मेडलिस्ट अनीश
शूटिंग में कमाल के निशाने
शुक्रवार को शूटिंग में भारत के लिए इकट्ठे दो मेडल आए. महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में 37 साल की तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड पर निशाना साधा, जबकि हमवतन अंजुम मौदगिल को सिल्वर मेडल मिला. फाइनल में तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ 457.9 अंक हासिल किए, जबकि अंजुम (455.7 अंक) दूसरे स्थान पर रहीं. इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज स्कॉटलैंड की सियोनाइड मैकिनटोश (444.6) को मिला. तेजस्विनी का मौजूदा कॉमनवेल्थ में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल जीता था.
महिला ट्रैप फाइनल : खाली हाथ लौटीं श्रेयसी
महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में पदक दौड़ से बाहर हो गईं. श्रेयसी इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली छह एथलीटों में पांचवें स्थान पर रहीं.
शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 15 हो गई है, जिनमें 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं. इसके साथ ही शूटिंग में सर्वाधिक 6 गोल्ड हासिल हो चुके हैं. वेटलिफ्टिंग में भारत ने 5 गोल्ड मेडल जीते हैं.
अंजुम मौदगिल और तेजस्विनी
कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटर तेजस्विनी के हुए 7 मेडल, गोल्ड कोस्ट में सोना-चांदी
सेमीफाइनल में हारे बॉक्सर नमन, कांस्य पदक जीता
19 साल के मुक्केबाज नमन तंवर को पुरुषों की 91 किलोग्राम स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. नमन ने ऑस्ट्रेलिया के जेसन व्हाटली को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कम अनुभव होने के कारण 0-4 से मुकाबला हार गए.
भारत के ये मुक्केबाज फाइनल में-
-विकास कृष्ण के गोल्ड का इंतजार
मुक्केबाज विकास कृष्ण ने 75 किलो ग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में नॉर्दर्न आयरलैंड के स्टीवन डोनेले को 5-0 से पछाड़कर फाइनल में जगह बना ली, विकास ने अपने लिए रजत पदका पक्का कर लिया.
- सतीश कुमार ने सिल्वर किया पक्का
भारत के मुक्केबाज सतीश कुमार ने पुरुषों की 91 प्लस किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. सतीश ने सेमीफाइनल में सेयचेलेस के केडी एग्नेस को मात देकर फाइनल में अपना सिल्वर मेडल पक्का किया.
अमित भी खिताबी दौड़ में
युवा मुक्केबाज अमित ने पुरुषों के 46-49 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने युगांडा के जुमा मीरो को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी. अब अमित से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है.
-गौरव सोलंकी लगाएंगे गोल्डन पंच
गौरव सोलंकी ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में श्रीलंकाई मुक्केबाज ईशान बांद्रा को हराकर फाइनल में जगह बनाई. गौरव ने यह मुकाबला 5-0 के स्कोर से जीता. इस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन मुक्केबाजी का प्रदर्शन कर फाइनल का टिकट हासिल किया.
-मनीष कौशिक फाइनल में
भारत के मनीष कौशिक ने भी 60 किलोग्राम भार वर्ग के एक अहम मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड के मुक्केबाज जेम्स मैक्गिवर्न को 4-1 से हराया. इसके साथ वो भी फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए उतरेंगे.
टेबल टेनिस:शरत सेमीफाइनल में, हरमीत बाहर
टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. शरत ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-2 (9-11, 13-11, 10-12, 11-9, 11-7, 11-9) से मात दी. वहीं हरमीत को एकतरफा मुकाबले में 4-0 (11-9, 11-8, 11-9, 11-8) से मात खानी पड़ी.
एथलेटिक्स: नीरज भाला फेंक के फाइनल में
नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स के भाला फेंग इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने दूसरा स्थान हासिल किया. नीरज ने 80.42 के अंक हासिल किए.
बैडमिंटन : महिला, पुरुष युगल के सेमीफाइनल
बैडमिंटन में एन. सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने महिला युगल और सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई. सिक्की-अश्विनी ने क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका की हासिनी अंबालानगोदागे और मधुशिका दिलरुक्षी की जोड़ी को सीधे गेमों में हराया. इसके अलावा सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मलेशिया की पेंग सून चान और सून हुआट गोह की जोड़ी को मात दी.
-सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत
वर्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के जिन रेइ रेयान एनजी को 21-15, 21-12 से हराया से हराया.
-साइना भी अंतिम चार में
साइना नेहवाल ने भी महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. साइना ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कनाडा की रेचल होंडरिक को 21-8, 21-13 से मात दी.
-सेमीफाइनल में पहुंचीं सिंधु
भारत की दिग्गज बैडमिटन खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-3 पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने कनाडा की ब्रिटनी को सीधे गेमों में 21-14, 21-17 से मात दी.
-प्रणॉय भी अंतिम चार में
एचएस प्रणॉय ने भी पुरुषों के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. प्रणॉय ने दमदार खेल दिखाते हुए श्रीलंका के दिनुका करुणारत्ने को सीधे गेमों में 21-13, 21-6 से हराया.
-सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी सेमीफाइनल में
भारत के सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय में जोड़ी ने एक कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की हुआत सोन गोह और जेमी शेवोन लाई की जोड़ी को 21-19, 21-19 से सीधे गेमों में मात दी.
स्क्वैश : दीपिका और सौरव फाइनल में पहुंचे
भारत के दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय जोड़ी ने न्यूजीलैंड की जोएले किंग और पॉल कोल की जोड़ी को 2-1 (9-11, 11-8, 11-10) से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई.
-विक्रम-रमित क्वार्टर फाइनल में हारे
विक्रम मल्होत्रा और रामित टंडन पुरुषों के युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए. इंग्लैंड के डेक्लन जेम्स और जेम्स विलस्ट्रोप की जोड़ी ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 2-1 (10-11, 11-8, 11-5) से मात दी.
एथलेटिक्स: पूर्णिमा हेंब्रम हीट-1 में तीसरे स्थान पर
भारतीय एथलीट पूर्णिमा हेंब्रम महिलाओं की 800 मीटर हेप्थलॉन स्पर्धा के हीट-1 में तीसरे स्थान पर रहीं. पूर्णिमा ने 859 अंक हासिल किए. उन्होंने दो घंटे 17 मिनट और 44 सेकेंड का समय लेकर कुल 859 अंक हासिल किया.
ट्रैप क्वालिफिकेशन में केनन, मानवजीत हारे
भारत के केनन चेनाई और मानवजीत संधू ट्रैप स्पर्धा के क्वालिफिकेशन के पहले दिन छठे और 21वें पायदान पर रहे. केनन ने पहले दो राउंड के बाद 23 और 23 अंक अर्जित कर कुल 46 अंक हासिल किए, जबकि मानवजीत ने कुल 43 अंक अर्जित किए. मानवजीत को दो राउंड में 22 और 21 मिले.
शंकर और हरमीत की जोड़ी हारी
टेबल टेनिस में भारत के हरमीत देसाई और शंकर शेट्टी की जोड़ी को पुरुषों की युगल स्पर्धा में इंग्लैंड की पॉल ड्रिंकहौल और लियाम पिचफोर्ड की जोड़ी के खिलाफ सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी. पहले गेम में इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की और 11-7 से गेम जीत लिया. दूसरे और तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला किया लेकिन उन्हें 13-11, 13-11 से हार का सामना करना पड़ा.