scorecardresearch
 

CWG 2018: दूसरे दिन संजीता के गोल्ड के बाद दीपक लाठेर ने जीता ब्रॉन्ज

भारत की स्टार वेटलिफ्टर संजीता चानू भी शुक्रवार को 53 किलोग्राम वर्ग में चुनौती पेश करेंगी. भारत को उनसे मेडल की उम्मीद होगी. संजीता के ऊपर खुद को इस नई कैटेगरी में साबित करने का दबाव जरूर होगा.

Advertisement
X
संजीता चानू
संजीता चानू

Advertisement

21वें कॉमनवेल्थ खेलों में वेटलिफ्टिंग इवेंट में शुक्रवार को भारत को एक और पदक मिल गया है. 69 किलो कैटेगरी में भारत के दीपक लाठेर ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. दीपक ने स्नैच में 136 और क्लीन एंड जर्क में 159 किलोग्राम वजन उठाया. आखिरी प्रयास में उन्होंने 160 किलोग्राम का वजन उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई. उन्होंने कुल 295 किलोग्राम वजन उठाया. इसके साथ ही भारत की वेटलिफ्टिंग में पदकों की संख्या चार हो गई है. जिसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल है.

इससे पहले भारत की स्टार वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल मिला है. पहले दिन भारत की ही मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. भारत अब मेडल टैली में  पांचवें नंबर पर है.

Advertisement

CWG 2018: संजीता ने पूरा किया 'गोल्डन डबल', बनीं गोल्ड कोस्ट क्वीन

दीपक लाठेर

बैडमिंटन: भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को दी करारी शिकस्त

कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. मिश्रित टीम प्रतियोगिता के अपने अंतिम ग्रुप मैच में स्कॉटलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने इससे पहले गुरुवार को इस प्रतियोगिता में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराने के साथ ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था.

भारतीय जिम्नास्ट राकेश पात्रा रिंग स्पर्धा के फाइनल में

राकेश पात्रा ने कॉमनवेल्थ खेलों की पुरुष कलात्मक जिम्नास्ट के‘रिंग्स ऐपरेटस’ के फाइनल में जगह बनाई. पात्रा ने सिर्फ रिंग्स और पैरलल बार्स में हिस्सा लिया और उन्होंने क्रमश: 13.950 और13.350 अंक बनाए. पात्रा को पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश मिला. फाइनल रविवार को होगा.

बॉक्सर नमन तंवर और अमित का जलवा

बॉक्सिंग के एक अहम मुकाबले में भारत के 19 साल के नमन तंवर ने एक तरफा मुकाबले में तंजानिया के मुक्केबाज हारून महांदो को 5-0 से शिकस्त दी.नमन को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. उन्हें संयम के साथ अपने विपक्षी की गलती का इंतजार किया और उस पर पलटवार करने का मौका नहीं गंवाया.इसके अलावा भारत के दूसरे मुक्केबाज अमित ने भी शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अमित ने पुरुषों के 46-49 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम-16 दौर में घाना के तेतेह सुलेमान को मात देकर अगले दौर का टिकट कटाया.

Advertisement

जिम्नास्टिक: सबडिविजन-1 में भारत को शानदार प्रदर्शन

प्रणति दास, अरुणा रेड्डी और प्रणति नायक की भारत की महिला तिगड़ी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक के सबडिविजन-1 में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को मात दी. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 128.975 का स्कोर किया. निजी तौर पर नायक वॉल्ट में सर्वोच्च स्कोरर रहीं. वहीं रेड्डी अनइवन बार्स में चौथे स्थान पर रहीं. दास बैलेंस बीम में तीसरे और फ्लोर एक्सरसाइज में पहले स्थान पर रहीं.

साइक्लिंग : देबोराह, एलीना अगले दौर में

भारत की देबोराह हेराल्ड और एलीना रेजी ने राष्ट्रमंडल खेलों के साइक्लिंग में माहिलाओं की स्प्रिंट इवेंट के अगले दौर में जगह बना ली है. टॉप -16 साइकिल चालकों ने 1/8 फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया है. देबोरहा 13वें स्थान पर रहीं. वहीं रेजी ने 12.207 सेकेंड का समय निकालते हुए अगले दौर में जगह बनाई. वह 16वें स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 4-1 से शिकस्त दी. भारत की तरफ से पहला गोल छठे मिनट में गुरजीत कौर ने किया. मलेशिया की नूरानी राशिद ने 38वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. लेकिन अगले ही मिनट गुरजीत ने भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी. भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने 55वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया. इसके बाद खेल के आखिरी मिनटों में लाल रेमी सियामी ने चौथा गोल कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

साइक्लिंग: 3000 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा से अमृता, सोनाली बाहर

Advertisement

भारतीय साइकिल चालक सोनाली मयांगलामबाम और अमृता रघुनाथ राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को महिलाओं की 3000 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा से बाहर हो गई हैं. एना मियरेस वेलोड्रोम में हुई इस स्पर्धा में सोनाली को 20वां और अमृता को 22वां स्थान हासिल हुआ. सोनाली ने 3 मिनट और 59.028 सेकेंड के समय में 3000 मीटर स्पर्धा को पूरा किया, वहीं अमृता ने 4 मिनट और 12.437 सेकेंड का समय लेकर यह स्पर्धा पूरी की.

लॉन बॉल: भारत का निराशाजनक प्रदर्शन

चंदन सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार की भारतीय टीम को कॉमनवेल्थ खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को निराशाजनक प्रदर्शन करने का खामियाजा इंग्लैंड के खिलाफ हार के रूप में भुगतना पड़ा. इंग्लैंड ने पुरुषों की ट्रिपल सेक्शनल प्ले राउंड-3 के मुकाबले में भारत को 15-14 से मात दी.

स्क्वॉश: चिनप्पा अगले दौर में, दीपिका बाहर

भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तामिका सैक्सबी को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाई. जबकि क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल को हार का सामना करना पड़ा. जोशना चिनप्पा ने वर्ल्ड रैंकिंग में 57वें स्थान पर मौजूद सैक्सबी को 11-6, 11-8, 11-4 से शिकस्त दी. वाटर्स ने दीपिका को सीधे गेम में 11-3, 11-6, 11-2 से मात दी. यह मैच केवल 20 मिनट चला. इससे पहले विक्रम मल्होत्रा के इंग्लैंड के निक मैथ्यू के हाथों 1-3 से हारने के साथ पुरुष एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई.

Advertisement
Advertisement