scorecardresearch
 

CWG: श्रीकांत से मलेशियाई शटलर ने लिया बदला, जीता गोल्ड मेडल

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत को हार का सामाना करना पड़ा. उन्हें मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-7 ली चोंग वी ने 19-21, 21-14, 21-14 से मात दी.

Advertisement
X
श्रीकांत और ली चोंग वेई
श्रीकांत और ली चोंग वेई

Advertisement

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल में किदांबी श्रीकांत को हार का सामाना करना पड़ा. उन्हें मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-7 ली चोंग वी ने 19-21, 21-14, 21-14 से मात दी. दुनिया के नंबर वन शटलर श्रीकांत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. श्रीकांत अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के सिंगल्स इवेंट में गोल्ड नहीं जीत पाए हैं. लेकिन, उन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.

ली चोंग वी ने लिया बदला

रविवार को खिताबी मुकाबले में दुनिया के दो बड़े बैडमिंटन खिलाड़ी आमने-सामने थे. दोनों के बीच गोल्ड मेडल के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिरी में बाजी ली चोंग वी के हाथ लगी. भारत के 25 साल के श्रीकांत से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी, वो शानदार फॉर्म में भी थे. श्रीकांत ने 9 अप्रैल को इन्हीं कॉमनवेल्थ गेम्स  के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में ली चोंग को 21-17, 21-14 से हराया भी था,  लेकिन वो इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए.

Advertisement

ऐसे हारे श्रीकांत

पहले गेम में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. श्रीकांत ने पहले गेम को 21-19 से जीता. 1-0 की लीड के बाद भारतीय फैंस को गोल्ड मेडल श्रीकांत की झोली में दिखाई देने लगा, लेकिन ली चोंग वी ने वापसी कर दूसरा गेम 21-14 से जीता. इसके बाद ली चोंग ने तीसरा और निर्णायक गेम भी 21-14 से जीत लिया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

Advertisement
Advertisement