गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों के पहले दिन बैडमिंटन के बाद टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. महिला टीम इवेंट में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी. टीम इवेंट के पहले मैच में मनिका बत्रा ने वारुसाविथाना को 11-3, 11-5, 11-3 से हराया. दूसरे मैच में भारत की सुतिर्था मुखर्जी ने मनिक्कु बादु को 11-5, 11-8, 11-4 से शिकस्त दी. तीसरे मुकाबले में पूजा और सुतिर्था की जोड़ी ने हंसानी और मनिक्कु को 11-6, 11-7, 11-3 से हराया.
पुरुषों ने भी दिखाया शानदार खेल
महिलाओं के बाद भारत के पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने अपना दमदार खेल दिखाया. गुप 1 के पहले मैच में पुरुष टीम ने त्रिनिदाद और टोबैगा को 3-0 से हराया. एंथोनी अमलराज ने डेक्सटर को 11-5, 3-11, 11-2, 14-12 से हराया. दूसरे मैच में साथियान ने आरोन विल्सन को 11-5, 11-5, 11-4 से मात दी. इसके अलावा डबल्स मुकाबलों में भारत के हरमीत देसाई और साथियान की जोड़ी ने युवराज डोकराम और आरोन की जोड़ी को 11-9, 11-4, 11-4 से हराया.
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों की आगे की चुनौती आसान नहीं होने वाली है. आने वाले मुकाबले बेहद कांटे के होंगे. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश है कि जल्द से जल्द गोल्ड कोस्ट की परिस्थियों से अपने आपको ढाला जाए. कॉमनवेल्थ खेलों के टीम इवेंट में भारत ने अबतक 12 पदक हासिल किए हैं. जिसमें चार गोल्ड, एक सिल्वर, सात ब्रॉन्ज मेडल हैं. इस खेल में भारतीय खिलाड़ी अबतक इंग्लैंड को कोई खास टक्कर नहीं दे सके हैं.