scorecardresearch
 

कोच एसआर सिंह बोले- अब एशियन गेम्स में बॉक्सर्स जड़ेंगे मुक्के

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. बॉक्सिंग में भारत को कुल 9 पदक मिले. जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. गौरव सोलंकी, विकास कृष्ण को गोल्ड मिला. सतीश कुमार, अमित, और मनीष कौशिक को सिल्वर मेडल हासिल हुआ.

Advertisement
X
धर्मेंद्र सिंह यादव, मनीष कौशिक, एसआर सिंह
धर्मेंद्र सिंह यादव, मनीष कौशिक, एसआर सिंह

Advertisement

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. बॉक्सिंग में भारत को कुल 9 पदक मिले. जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. गौरव सोलंकी, विकास कृष्ण को गोल्ड मिला. सतीश कुमार, अमित, और मनीष कौशिक को सिल्वर मेडल हासिल हुआ. इसके अलावा मनोज कुमार, नमन तंवर और हुसामुद्दीन जैसे मुक्केबाजों को ब्रॉन्ज मेडल मिला. बॉक्सिंग के जानकार मुक्केबाजों के इस प्रदर्शन को शानदार बता रहे हैं.

गोल्ड कोस्ट में दिखा मुक्केबाजों का दम

भारतीय बॉक्सिंग टीम के चीफ कोच एसआर सिंह मुक्केबाजों के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. आजतक.इन से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि 'इस प्रदर्शन का फायदा मुक्केबाजों को एशियन गेम्स में मिलेगा. इस बार बॉक्सिंग दल में युवा और अनुभवी मुक्केबाजों का मिश्रण था. विकास कृष्ण, गौरव सोलंकी, मनोज कुमार, मनीश कौशिक और नमन तंवर जैसे मुक्केबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया'.

Advertisement

एशियन गेम्स पर नजर

नमन तंवर और मनीश कौशिक जैसे मुक्केबाजों के गोल्ड कोस्ट में प्रदर्शन से एसआर बेहद खुश हैं. कोच का मानना है कि अगर नमन को ब्रॉन्ज मेडल बाउट के दौरन वार्निंग नहीं मिली होती तो वो अपने वैट कैटेगरी में गोल्ड मेडल से बडे़ दावेदार थे. वहीं, मनीष कौशिक 60 किलो भार वर्ग में खेलते हैं. जो शिवा थापा का वेट कैटेगरी है. क्वालिफाइंग के दौरान मनीष ने शिवा को हराया था. कोच एसआर सिंह का मानना है कि 'इस तरह के टफ कॉम्पिटीशन से बॉक्सिंग का स्तर में सुधार आया है. शिवा ने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. ऐसे में एशियन गेम्स में मुकाबला और भी टफ होने वाला है.' वहीं कोच धर्मेंद्र सिंह यादव की मानें, तो मुक्केबाजों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है वो इससे बेहद संतुष्ट हैं.

'मेरी कॉम इतिहास रचने के लिये ही बनी हैं'

वहीं, महिला बॉक्सिंग टीम के चीफ कोच भी मेरी कॉम के इतिहास रचने से काफी खुश हैं. भले ही चीफ को गोल्ड कोस्ट में नहीं मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने मुक्केबाजों के जोश को बढ़ाए रखा.

बॉक्सिंग के चीफ कोच को गोल्ड कोस्ट नहीं भेजा गया था

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में महिला और पुरुष बॉक्सिंग टीम के चीफ कोच को टीम के साथ नहीं भेजा गया था. इसके पीछे की वजह को कोटा सिस्टम बताया गया था. बाद में मामले को तूल पकड़ता देख फेडरशन ने दोनों कोचों को गोल्ड कोस्ट खुद के खर्चों पर रहने के लिए बोला था. जिसके बाद कोच शिव सिंह और एसआर सिंह ने फेडरेशन के इस प्रस्ताव को ठुकारा दिया था.

Advertisement
Advertisement