कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल पर निशाना साधने वाली भारतीय शूटर हीना सिद्धू का मानना है कि अगर 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से शूटिंग को बाहर कर दिया जाता है, तो भारत को ये खेल पूरी तरह से बॉयकॉट कर देना चाहिए.
आजतक से खास बातचीत में हीना ने कहा कि 'पिछले कई साल से भारतीय निशानेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से शूटिंग को बाहर किया जाना भारत को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.'
हिना ने कहा, 'कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग होना ही चाहिए. हमारी फेडरेशन और सरकार सब कुछ कर रही है. पूरी कोशिश है कि बर्मिंघम में इसे बाहर ना किया जाए, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो हमें ये खेल बॉयकॉट कर देना चाहिए.'
हिना ने कहा, 'अगर हम अभी एकजुट नहीं खड़े होंगे तो फिर ये अच्छा सेंटीमेंट नहीं है. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी स्टेंडिंग क्या रहेगी? आज अगर वो ऐसा इवेंट काट सकते हैं, जिसमें भारत के 25 प्रतिशत मेडल आ रहें हैं, तो फिर कल अगर दूसरे इवेंट भी कटेंगे तो कोई उनके साथ नहीं खड़ा होगा.'
पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 28 साल की हिना ने 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया था. भारतीय निशानेबाजों ने इन गेम्स में कुल 16 मेडल जीते.
हिना ने कहा, 'मुझे काफी अच्छा लग रहा है, क्योंकि ये मेरा पहला व्यक्तिगत कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल है. ये मेरे लिए जबरदस्त अनुभव था, मैं काफी खुश हूं.'
उन्होंने कहा, 'मैं मेडल जीतने के लिए काफी कॉन्फिडेंट थी क्योंकि हर गुजरते दिन के साथ ट्रेनिंग बेहतर होती जा रही थी, स्कोर्स रोज बेहतर हो रहे थे. इसलिए मुझे भरोसा था कि मैच जब आएगा तो मैं वही प्रदर्शन दोहरा सकती हूं.'
वैसे हिना को भारत लौटकर अपने इस शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला है. बुधवार को वो कोरिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो गईं.
हिना ने कहा, 'मेरे लिए इस साल होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां मैं टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती हूं. कॉमनवेल्थ में हमने इस साल की अच्छी शुरुआत की है और हमें ये टेम्पो बनाए रखना है, ट्रेनिंग करते रहना है ताकि आगे भी अच्छा करते रहें.'