scorecardresearch
 

CWG 2018 : भारतीय महिलाओं ने हॉकी में मलेशिया को 4-1 से हराया

भारत को इन खेलों के पहले दिन गुरुवार को अपने पहले मैच में वेल्स से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
X
भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम

Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को मलेशिया को 4-1 से मात देते हुए अपना खाता खोला. गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर पर खेले गए इस मैच में भारत के लिए गुरजीत कौर ने छठे और 39वें, कप्तान रानी रामपाल ने 55वें मिनट और 59वें मिनट में लालरेमिसियामी ने गोल किए. वहीं, मलेशिया के लिए नूरानी राशिद ने 38वें मिनट में गोल किया.

भारत को इन खेलों के पहले दिन गुरुवार को अपने पहले मैच में वेल्स से 2-3  से हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में वेल्स के खिलाफ हार से आहत होने वाली भारतीय महिलाएं इस मैच में जीत के इरादे से उतरी थीं, इस बात की तस्दीक उनका आक्रामक खेल कर रहा था. इसका फायदा उन्हें मिला और पहले मिनट में ही टीम ने मलेशियाई खेमे में हमला बोल पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया, लेकिन खाता नहीं खोल सकीं.

Advertisement

छठे मिनट में भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला और गुरजीत ने अपने शानदार ड्रैग फ्लिक से गेंद को नेट में डाल भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी. गोल करने के बाद भारतीय महिलाएं और हावी हो गईं. इस बीच मलेशिया ने कुछ मौके बनाने चाहे, लेकिन वो अपने प्रयासों को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकीं. 13वें मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर भी मिला था, लेकिन सविता ने गोल नहीं होने दिया.

पहले क्वार्टर का अंत भारत के पक्ष में 1-0 के स्कोर के साथ हुआ. दूसरे क्वार्टर में भारत ने एक बार फिर अपने विपक्षी के खेमे में ज्यादा समय बिताया. 29वें मिनट में उसे एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन इस बार मलेशिया को गोलकीपर फराह याह्या ने भारत को बढ़त दोगुनी करने से महरूम रखा.

तीसरे क्वार्टर में 34वें मिनट में नेहा ने भारत की बढ़त को दोगुना कर ही दिया था, लेकिन मलेशिया ने इस पर रेफरल लिया और रेफरी ने इस गोल को अमान्य करार दे दिया. चार मिनट बाद मलेशिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार नूरानी ने उसे गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की. हालांकि बराबरी का स्कोर ज्यादा देर तक रह नहीं सका और अगले ही मिनट गुरजीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल कर भारत को 2-1 से फिर आगे कर दिया. आखिरी क्वार्टर में भारत ने दबाव में बिखरी मलेशिया की रक्षापंक्ति की कमजोरियों का फायदा उठाते हुए दो गोल और किए.

Advertisement
Advertisement