scorecardresearch
 

CWG: मीराबाई और संजीता को 15-15 लाख रुपये देगी मणिपुर सरकार

मीराबाई चानू और संजीता चानू को कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिलना शुरू हो गया है.

Advertisement
X
संजीता चानू
संजीता चानू

Advertisement

मीराबाई चानू और संजीता चानू को कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिलना शुरू हो गया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये देने की घोषणा की है. संजीता ने महिलाओं की 53 किलो भारवर्ग स्पर्धा में गोल्ड जीता और मीराबाई चानू ने 48 किलो भारवर्ग में स्वर्ण हासिल किया है. दोनों खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए.

देश की दोनों भारोत्तोलकों को ट्विटर पर लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. इससे खिलाड़ियों का हौसला और भी मजबूत हुआ होगा, जिसका असर आने वाले समय में दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय वेटलिफ्टर बने लाठेर

पिछले साल संजीता अर्जुन पुरस्कार न मिलने पर काफी नाराज थीं और इसके लिए उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. संजीता ने दलील दी थी. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें यह सम्मान नहीं दिया गया. दोनों खिलाड़ियों के लिए यह जीत बेहद खास है. व्यवस्था से मायूस और तमाम तरह की मुश्किलों को पीछे छोड़कर उन दोनों को यह जीत हासिल हुई है.

Advertisement
Advertisement