प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और पी गुरुराजा को कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों से देश प्रसन्न है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘साइखोम मीराबाई चानू को # गोल्डकोस्ट 2018 में भारत का पहला स्वर्ण पदक और कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन रिकॉर्ड कायम करने पर बधाइयां. भारत उनकी उपलब्धियों पर खुश है.’ मोदी ने एक अन्य ट्वीट में गुरुराजा को भारत के लिए पहला पदक (रजत पदक) जीतने पर भी बधाई दी.
Congratulations to Saikhom Mirabai Chanu for winning India’s first Gold at the #GC2018 games and breaking three CWG records. India is delighted by these achievements: PM @narendramodi @GC2018 pic.twitter.com/XHyFh8blVw
— PMO India (@PMOIndia) April 5, 2018
Proud of you P Gururaja! Congratulations for the Silver medal in the Men’s 56 kg Weightlifting event and bagging India’s first medal in the 2018 Commonwealth Games: PM @narendramodi #GC2018 @GC2018 pic.twitter.com/9a2aS3Hx1c
— PMO India (@PMOIndia) April 5, 2018
मीराबाई चानू (48 किग्रा) ने महिला वर्ग में कॉमनवेल्थ गेम्स का स्नैच, क्लीन एवं जर्क और ओवरऑल रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक, जबकि पी गुरुराजा (56 किग्रा) ने पुरुषों के वर्ग में रजत पदक जीता.
CWG 2018: 48 किलो की चानू ने ऐसे उठाया 196 किलो वजन, जीता गोल्ड
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन पर आज खुशी जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पदकों की संख्या और बढ़ेगी.
आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘मैं मीराबाई चानू और पी गुरूराजा को पहले दिन भारत को पदक दिलाने पर बधाई देना चाहता हूं. मुझे यकीन है कि भारतीय दल के दूसरे खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और आने वाले दिनों में और पदक जीतेंगे.’
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का दबदबा रहा है और इस बार 218 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारत ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स (2014 ग्लास्गो) में 15 स्वर्ण, 30 रजत और 19 कांस्य पदकों के साथ कुल 64 पदक जीते थे और पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा था.