कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज 28 जुलाई से होने जा रहा है. इन खेलों में भारत भी अपना दमखम दिखाने जा रहा है और उसके दो सौ से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं. ऐसे में भारत की झोली भी पदकों से भरने वाली है.
जब 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में पिछली बार राष्ट्रमंडल खेल आयोजित हुआ था, तब भारत ने कुल 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक जीते थे. इस शानदार प्रदर्शन के चलते भारत पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा था.
वैसे इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में काफी कुछ नया होने जा रहा है. बर्मिंघम में आयोजित होने वाला यह राष्ट्रमंडल खेल पहले ऐसा गेम बनने जा रहा है जहां पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक स्वर्ण पदक मिलेंगे.
इस बार 11 दिन तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं को 136 स्वर्ण पदक, जबकि पुरुषों को 134 स्वर्ण पदक मिलेंगे. मिश्रित स्पर्धाओं में कुल 10 स्वर्ण पदक दांव पर लगे होंगे.
इस तरह की कई खेल (multiple games) वाली प्रतियोगिता में पहली बार ऐसा होगा, जबकि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक स्वर्ण पदक हासिल करने का मौका मिलेगा.
इस बार राष्ट्रमंडल खेलों का आकर्षण महिला क्रिकेट भी होगा, जिसे पहली बार इन खेलों में शामिल किया गया है. क्रिकेट में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
भारत भी दावेदारों में शामिल है. भारतीय टीम पिछले टी20 विश्व कप में उपविजेता रही थी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, हमारे लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है.हम पदक को लक्ष्य बनाकर मैदान पर उतरेंगे. हम इन खेलों को देखते हुए बड़े हुए हैं और इस बार हमें भी इस बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका मिला है.'