Achinta Sheuli Gold Medal: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल हासिल किया है. 20 साल के अचिंता शेउली ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में यह मेडल जीता. अचिंता शेउली ने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 170 किलो भार उठाने में सफल रहे. कुल मिलाकर उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 313 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
अचिंता ने कहा- मैं बहुत खुश हूं. कई संघर्षों को पार करने के बाद मैंने ये मेडल जीता है. मैं इस मेडल को अपने भाई और कोचों को समर्पित करूंगा. इसके बाद मैं ओलंपिक की तैयारी करूंगा.
इस इवेंट में दूसरा स्थान मलेशिया के इरी हिदायत मुहम्मद ने हासिल किया. हिदायत मुहम्मद ने कुल मिलाकर 303 किलो वजन उठाया और वह अचिंता शेउली से 10 किलो कम वजन उठा सके. कनाडा के शाद डार्सिग्नी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. डार्सिग्नी ने कुल मिलाकर 298 किलो का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया.
भारत को अबतक छह मेडल
खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को अभी तक सभी छह पदक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने 49 किलो भारवर्ग में सोना जीता था. वहीं जेरेमी लालरिनुंगा ने भा 67 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया. संकेत महादेव सरगर पुरुषों की 55 किलो भारवर्ग एवं बिंदियारानी देवी ने भी महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा गुरुराजा पुजारी 61 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे.
शानदार रहा है अबतक का करियर
पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले चिंता शेउली पिछले साल उज्बेकिस्तान के ताशकंद में जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के 73 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने में सफल रहे थे. 73 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन अचिंता शेउली ने कुल 313 किलोग्राम (141 किग्रा स्नैच और 172 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर रजत पदक हासिल किया.
फिर अचिंता शेउली ने दिसंबर 2021 में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर बर्मिंघम का टिकट कटाया. उस इवेंट में अचिंता ने कुल 316 किलोग्राम का वजन उठाकर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया था. अचिंता 2019 के राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे थे.