scorecardresearch
 

Commonwealth Games 2022: टीम इंडिया की जर्सी से गायब दिखा अशोक चक्र, जानें क्या कहता है नियम

टीम इंडिया को कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान भारतीय प्लेयर्स ने जो जर्सी पहनी थी, उसमें तिरंगे के बीच में रहने वाला अशोक चक्र गायब दिखा. गृह मंत्रालय ने क्रिकेटरों को अपनी जर्सी या हेलमेट पर राष्ट्रीय ध्वज (अशोक चक्र के साथ) लगाने से रोका हुआ है.

Advertisement
X
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दी शिकस्त
  • एश्ले गार्डनर ने छीन लिया भारत के हाथ से मैच

 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. एजबेस्टन में शुक्रवार को हुए मुकाबले में हरमनप्रीत की अगुवाई टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले के दौरान सभी की निगाहें भारतीय प्लेयर्स की जर्सी पर थी जिसमें खिलाड़ियों की जर्सी से तिरंगे के बीच में मौजूद रहने वाला अशोक चक्र गायब दिखा.

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर 'इंडिया' यानी I के पहले अक्षर पर तिरंगा अटैच किया हुआ था, लेकिन उसमें फर्क सिर्फ इतना रहा कि वह बिना अशोक चक्र के था. भारत सरकार ने पहले स्पष्ट कर दिया था कि बिना अशोक चक्र के तिरंगे झंडे का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों को हेलमेट या वेशभूषा में कोई आपत्ति नहीं है.

अशोक चक्र के बिना तिरंगे के प्रयोग की अनुमति

काफी साल पहले 2005 में  गृह मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) के मौजूदा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को पूरे नियम की जानकारी दी थी. शुक्ला ने 2005 में एक अंग्रेजी अखबार को बताया था, 'गृह मंत्री ने मुझे बताया है कि क्रिकेटर अशोक चक्र के बिना अपने हेलमेट या वेशभूषा पर तिरंगे का इस्तेमाल कर सकते हैं.'

खिलाड़ियों द्वारा हेलमेट या पोशाक पर तिरंगे का इस्तेमाल करने पर कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि राष्ट्रीय ध्वज (अशोक चक्र के साथ पूरा तिरंगा) मौजूदा कानून के अनुसार प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है. गृह मंत्रालय ने क्रिकेटरों को अपनी जर्सी या हेलमेट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने से रोका हुआ है क्योंकि इससे राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम 1971 का उल्लंघन होगा, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय संविधान की अवमानना ​​होगी.

Advertisement

ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच मुकाबला...

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया. हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके एवं एक छक्का शामिल था. शेफाली वर्मा ने भी ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं मेगन स्कट ने दो विकेट चटकाए. 

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक ओवर बाकी रहते तीन विकेट से मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में एश्ले गार्डनर का अहम रोल रहा. गार्डनर ने 35 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं ग्रेस हैरिस ने 37 और एलाना किंग ने 18 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने चार और दीप्ति शर्मा ने दो खिलाड़ियों को आउट किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक समय 49 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे, लेकिन भारतीय टीम इसका फायदा नहीं ले सकी.

 

Advertisement
Advertisement