हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 क्रिकेट में नया मुकाम हासिल किया है. हरमनप्रीत कौर अब टी20 इंटरनेशल मे सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गई है.
हरमनप्रीत ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 71 टी20 मैचों में भारतीय महिला टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें भारत को 42 मैचों में जीत और 26 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी. वहीं तीन मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है. दूसरी ओर,धोनी ने 72 टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें भारत को 41 में जीत और 28 बार हार का सामना करना पड़ा. साथ ही धोनी की कप्तानी में एक मैच टाई रहा और बाकी दो में कोई नतीजा नहीं निकला.
विराट कोहली तीसरे नंबर पर
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व किया, जिसमें टीम इंडिया को 30 मैचों में जीत और 16 में हार मिली. साथ ही दो मैच टाई पर समाप्त हुए और बाकी दो मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला था. कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.
ऐसा रहा मुकाबला...
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम महज 99 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तानी टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. पाकिस्तान की तरफ से मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली. वहीं आलिया रियाज ने 18 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ से स्नेह राणा, राधा यादव को 2-2 सफलताएं हासिल हुई. वहीं रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा को 1-1 विकेट मिला.
जवाब में भारत ने 11.4 ओवर्स में दो विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया. स्मृति मंधान ने 42 बॉल में नाबाद 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं शेफाली वर्मा 9 बॉल में 16 रन बनाकर टी. हसन की बॉल पर आउट हुईं. शेफाली वर्मा और स्मृति के बीच सिर्फ 35 बॉल में 64 रनों की साझेदारी हुई. भारतीय महिला टीम अब अगले मुकाबले में बारबाडोस का सामना करेगी.