scorecardresearch
 

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में छाए बचपन के दोस्त, एक दिन में टीम इंडिया को दिलाए 2 मेडल

भारत के दो युवा वेटलिफ्टर्स जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना परचम लहराया था. खास बात यह कि अचिंता शेउली और जेरेमी लालरिनुंगा बचपन के दोस्त हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली की थ्रो बैक फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
जेरेमी और अचिंता
जेरेमी और अचिंता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता ने जीता गोल्ड
  • बचपन के दोस्त रहे हैं दोनों युवा खिलाड़ी

कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन रविवार को भारत के दो युवा वेटलिफ्टर्स जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने अपना परचम लहराया था. जहां 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी. वहीं 20 साल के अचिंता शेउली ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में सोना जीतने में सफल रहे.

Advertisement

जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में रिकॉर्ड 140 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160 किलो भार उठाने में सफल रहे. यानी कि उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. अचिंता शेउली ने भी जेरेमी की तरह अपने भारवर्ग में गेम्स रिकॉर्ड बनाया. अचिंता ने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 170 किलो भार उठाने में सफल रहे. कुल मिलाकर उन्होंने रिकॉर्ड 313 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

SAI ने शेयर की स्पेशल फोटो

अचिंता और जेरेमी लालरिनुंगा बचपन के दोस्त हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता की थ्रो बैक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ किसी जगह एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. साई ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'एक फ्रेम और इतिहास रचने वाले दो लोग. जेरेमी 2018 के यूथ ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय थे. जबकि अचिंता 2021 में जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक (सिल्वर) जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं.'

Advertisement

 अचिंता ने जूनियर चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर

पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले चिंता शेउली पिछले साल उज्बेकिस्तान के ताशकंद में जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के 73 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने में सफल रहे थे. फिर अचिंता शेउली ने दिसंबर 2021 में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर बर्मिंघम का टिकट कटाया. उस इवेंट में अचिंता ने कुल 316 किलोग्राम का वजन उठाकर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया था. अचिंता शेउली 2019 के राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे थे.

जेरेमी ने यूथ ओलंपिक में बनाया था रिकॉर्ड

मिजोरम के जेरेमी ने 2018 ग्रीष्मकालीन यूथ ओलंपिक में लड़कों के 62 किग्रा वर्ग भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक हासिल किया था. जेरेमी ने स्नैच राउंड 124 एवं क्लीन एंड जर्क में 150 किलो भार उठाया था. यानी कि जेरेमी ने कुल 274 किलो वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किया था. इसके साथ ही जेरेमी यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे.

फिर जेरेमी ने एशियन वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. जेरेमी लालरिनुंगा ने पिछले साल आयोजित राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के पुरुषों की 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई किया था. ताशकंद में आयोजित इस प्रतियोगिता में जेरेमी लालरिनुंगा ने 305 किलो भार उठाकर यह स्वर्णिम सफलता हासिल की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement