scorecardresearch
 

Commonwealth Games 2022: पीएम मोदी ने वेटलिफ्टर अचिंता शेउली को खास अंदाज में दी बधाई, कहा- अब वह फिल्म देख पाएंगे

अचिंता शेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पीएम मोदी ने अचिंता शेउली को कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. साथ ही पीएम ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अचिंता से बात करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय दल के रवाना होने से पहले का है.

Advertisement
X
अचिंता शेउली
अचिंता शेउली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अचिंता शेउली ने जीता गोल्ड मेडल
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

कॉमनवेल्थ गेम्स में अचिंता शेउली ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया थाय अचिंता शेउली ने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 170 किलो भार उठाने में सफल रहे. कुल मिलाकर उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 313 किलो वजन उठा स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अचिंता शेउली को कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया 'काफी खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शेउली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं. इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्हें भविष्य के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं.'

पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले भारतीय खिलाड़ियों से बात की थी. पीएम ने उस दौरान अचिंता से भी बात की थी जिसका वीडियो उन्होंने ट्वीटर पर शेयर किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हमारे दल के रवाना होने से पहले मैंने अचिंता शेउली के साथ बातचीत की थी. हमने उनकी मां और भाई से मिले सपोर्ट पर चर्चा की थी. मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि अब पदक जीतने के बाद उन्हें फिल्म देखने का समय मिल गया है.' गौरतलब है कि पीएम से बातचीत के दौरान अचिंता शेउली ने कहा था कि वह ट्रेनिंग के चलते फिल्म देखने का समय नहीं निकाल पाते हैं.

Advertisement

भारत के नाम कुल छह मेडल

कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को अभी तक सभी छह पदक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने जहां 49 किलो भारवर्ग में सोना जीता था. वहीं जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया. संकेत महादेव सरगर पुरुषों की 55 किलो भारवर्ग एवं बिंदियारानी देवी ने भी महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा गुरुराजा पुजारी 61 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे.

अब तक अचिंता का शानदार प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले अचिंता शेउली पिछले साल उज्बेकिस्तान के ताशकंद में जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के 73 किलो वर्ग में रजत पदक जीतने में सफल रहे थे. फिर अचिंता शेउली ने दिसंबर 2021 में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर बर्मिंघम का टिकट कटाया. अचिंता 2019 के राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement