scorecardresearch
 

Commonwealth Games 2022: टेबल टेनिस-स्क्वैश में आज पक्का हो सकता है मेडल, जानें भारत के चौथे दिन का शेड्यूल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने कुल छह मेडल जीते हैं और ये सभी वेटलिफ्टिंग में आए हैं. इस दौरान मीराबाई चनू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. अब चौथे दिन भी भारतीय प्लेयर्स से मेडल की आस है. टेबल टेनिस, लॉन बॉल जैसे खेलों में भारत का मेडल पक्का हो सकता है.

Advertisement
X
अचंत शरत कमल
अचंत शरत कमल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज चौथा दिन
  • भारत फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज (1 अगस्त) चौथा दिन है. पहले तीन दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इस दौरान भारत ने तीन गोल्ड समेत कुल छह मेडल अपने नाम किए थे. ऐसे में चौथे दिन भी भारतीय प्लेयर्स से अच्छे प्रदर्शन की आस है. अगर अभी मेडल टेली की बात करें तो भारत छठे नंबर पर है. भारत ने अभी तक तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 

Advertisement

मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग)
जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग)
अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग)
संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग)
बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग)
गुरुराजा पुजारी- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग)

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के चौथे दिन (1 अगस्त) का शेड्यूल इस प्रकार है:

हॉकी:

पुरुषों का पूल बी : भारत बनाम इंग्लैंड (रात 8.30 से)

भारोत्तोलन :

पुरुषों का 81 किलो : अजय सिंह (दोपहर दो बजे से)

महिलाओं का 71 किलो : हरजिंदर कौर (रात 11 बजे से)

जूडो :

पुरुषों का 66 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : जसलीन सिंह सैनी (दोपहर 2.30 से)

पुरुषों का 60 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : विजय कुमार यादव (दोपहर 2.30 से)

महिलाओं का 48 किलो क्वार्टर फाइनल : सुशीला देवी (दोपहर 2.30 से)

महिलाओं का 57 किलो एलिमिनेशन अंतिम 16 : सुचिका टी (दोपहर 2.30 से)

स्क्वैश:

Advertisement

महिला एकल प्लेट क्वार्टर फाइनल : सुनयना कुरूविला (दोपहर 4 . 30 से)

महिला एकल क्वार्टर फाइनल : जोशना चिनप्पा (शाम छह बजे से)

लॉन बॉल :

महिला चार सेमीफाइनल (एक बजे से)

तैराकी :

पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6 : साजन प्रकाश (दोपहर 3.51)

टेबल टेनिस :

पुरुष टीम सेमीफाइनल (रात 11.30)

मुक्केबाजी :

48 से 51 किलो अंतिम 16 : अमित पंघल (शाम 4.45)

54 से 57 किलो अंतिम 16 : हुसामुद्दीन मोहम्मद (शाम 6 बजे से)

75 से 80 किलो : आशीष कुमार (रात एक बजे से)

साइकिलिंग :

महिला कीरेन पहला दौर : त्रियक्षा पॉल, शशिकला अगाशे , मयूरी लुटे (शाम 6.30 से)

पुरुषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालिफाइंग: नमन कपिल, वी केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह (शाम 6.52 से)

पुरुषों का सौ मीटर टाइम ट्रायल फाइनल: रोनाल्डो एल , डेविड बैकहम (रात 9.37 से)

महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल: मीनाक्षी (रात 9.37 से)

जिम्नास्टिक्स :

महिला वोल्ट फाइनल: प्रणति नायक (शाम 6.30 से)

बैडमिंटन :

मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल विरुद्ध सिंगापुर (रात 10.00 से)

 

Advertisement
Advertisement