scorecardresearch
 

Tulika Maan Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में मेडल ही मेडल...जूडो में तूलिका मान का कमाल, जीता सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल हासिल किया है. जूडो के 78+ किलो भारवर्ग में तूलिका को स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स के जूडो इवेंट भारत का यह तीसरा मेडल है. इससे पहले एल सुशीला देवी ने रजत और विजय कुमार ने कांस्य पदक जीता था.

Advertisement
X
तूलिका मान
तूलिका मान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जूडो में तूलिका मान ने जीता सिल्वर
  • सारा एडलिंगटन के हाथों तूलिका को मिली हार

तूलिका मान ने जूडो इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया है. 78+ किलो भारवर्ग के फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन के हाथों तूलिका को हार का सामना पड़ा. तीन मिनट 29 सेकेंड तक चले मैच में सारा एडलिंगटन ने इपपोन (प्रतिद्वंद्वी को पीठ के बल जोर से पटकना) के जरिए यह मुकाबला जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के जूडो इवेंट में भारत का यह तीसरा मेडल है.

Advertisement

चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन तूलिका मान ने न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. उस मुकाबले में तूलिका पिछड़ रही थीं लेकिन 'इपपोन' की बदौलत न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को सेमीफाइनल में तीन मिनट के भीतर मात देकर फाइनल में पहुंच गईं.

भारत के नाम इतने मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अबतक 18 मेडल मिले हैं जिसमें पांच गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. खास बात यह है कि इसमें दस मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. वहीं जूडो में तीन मेडल जबकि लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और स्क्वॉश में भारत को एक मेडल मिला है.

ऐसा है जूडो का स्कोरिंग पैटर्न

जूडो के खिलाड़ियों को 'जुडोका' कहा जाता है. जूडो में तीन तरह से स्कोरिंग की जाती है जिसे इपपोन, वजा-आरी और यूको कहते हैं. इपपोन तब होता है, जब खिलाड़ी विपक्षी खिलाड़ी को पीठ के बल पटक देता है. इपपोन होने पर एक पूर्ण अंक दिया जाता है और खिलाड़ी की जीत हो जाती है. विजय यादव ने इपपोन के जरिए ही जीत हासिल की है.tulika

Advertisement

बता दें कि 22 अप्रैल को भारतीय जूडो महासंघ की मान्यता रद्द कर दी गयी थी जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया और ट्रायल्स की देखरेख तथा जरूरी बदलावों का सुझाव देने के लिये विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी. समिति में ओलंपियन जूडो खिलाड़ी कावास बिलिमोरिया, संदीप बायाला और सुनीत ठाकुर के अलावा जूडो मास्टर्स अरूण द्विवेदी और योगेश के धाडवे शामिल हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता
1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9.हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)
14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
15. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
17. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
18. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जम्प)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement