कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला क्रिकेट इवेंट के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हार हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में 9 रनों से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, जबकि टीम इंडिया को सिल्वर मेडल मिला है. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में फाइनल मैच आखिरी ओवर तक गया, लेकिन भारत ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 162 रनों के टारगेट को हासिल नहीं कर सका.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 161 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारतीय टीम आखिरी तक लड़ी लेकिन 152 रन ही बना पाई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 65 रनों की कप्तानी पारी खेली और एक तरफ से टीम को संभाले रखा. लेकिन दूसरी ओर कोई टिक नहीं पाया और आखिरी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पत्तों की तरह ढह गई.
A tight finish in the end and Australia beat India by 9 runs in the final of the Commonwealth Games.#TeamIndia get the SILVER medal 🥈 pic.twitter.com/s7VezmPhLI
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 7, 2022
भारत का तीसरा विकेट 118 के स्कोर पर गिरा और उसके बाद देखते ही देखते पूरी टीम 152 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. आखिरी 5 ओवर में ही टीम इंडिया ने अपने सात विकेट गंवा दिए. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ 43 बॉल में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, उनके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज़ ने 33 बॉल में 33 रन बनाए.
इनके अलावा सभी बल्लेबाज फेल साबित हुए. टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी शेफाली वर्मा (11) और स्मृति मंधाना (6) इस बार फेल साबित हुईं और उसी का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना भी पड़ा.
भारत की पारी (152/10, 19.3 ओवर)
पहला विकेट- स्मृति मंधाना 6 रन, 1.5 ओवर (16/1)
दूसरा विकेट- शेफाली वर्मा 11 रन, 2.4 ओवर (22/2)
तीसरा विकेट- जेमिमा रोड्रिगेज़ 33 रन, 14.3 ओवर (118/3)
चौथा विकेट- पूजा वस्त्रकर 1 रन, 15.4 ओवर (121/4)
पांचवां विकेट- हरमनप्रीत कौर 65 रन, 15.5 ओवर (121/5)
छठा विकेट- स्नेह राणा 8 रन, 17.3 ओवर (143/6)
सातवां विकेट- राधा यादव 1 रन, 18.1 ओवर (147/7)
आठवां विकेट- दीप्ति शर्मा 13 रन, 18.3 ओवर (149/8)
नौवां विकेट- मेघना सिंह 1 रन, 19.2 ओवर (152/9)
दसवां विकेट- यास्तिका भाटिया 2 रन, 19.3 ओवर (152/10)
ऑस्ट्रेलिया की पारी (20 ओवर, 161/8)
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 9 रन ही एलिसा हीली के रूप में पर अपना पहला विकेट खो दिया था. इसके बाद मेग लैनिंग और बेथ मूनी दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया. लैनिंग ने26 बॉल पर 36 रनों की पारी खेली.
फिर बाद में एश्ले गार्डनर ने ताबड़तोड़ 25 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मोमेंटम प्रदान किया. तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 175 रनों के आसपास का स्कोर बना सकती है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर दबाव बनाए रखा. कंगारू टीम के लिए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. भारत की ओर से रेणुका सिंह और स्नेह राणा को दो-दो विकेट हासिल हुआ.
पहला विकेट- एलिसा हीली (7 रन) 2.2 ओवर, 9/1
दूसरा विकेट- मेग लैनिंग (36 रन), 10.1 ओवर, 83/2
तीसरा विकेट- टी. मैकग्राथ (2 रन), 11.1 ओवर, 87/3
चौथा विकेट- एश्ले गार्डनर (25 रन), 15.1 ओवर, 125/4
पांचवां विकेट- ग्रेस हैरिस (2 रन), 16.2 ओवर, 133/5
छठा विकेट- बेथ मूनी (61 रन), 17.2 ओवर, 142/6
सातवां विकेट- एलाना किंग (1 रन), 18.3 ओवर, 150/7
आठवां विकेट- जेस जोनासेन (1 रन), 19.2 ओवर, 157/8
भारतीय टीम को शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट से हार का सामना पड़ा था. इसके बाद उसने कमबैक करते हुए पाकिस्तान और बारबाडोस को हराकर सेमीफाइनल का सफर तय किया. फिर सेमीफाइनल में उसने इंग्लैंड को चार रनों से मात देकर मेडल पक्का किया.
भारत की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राधा यादव, रेणुका सिंह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, एलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन.