कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत हार के साथ हुई है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत तो मिली लेकिन मैच खत्म होते-होते सबकुछ बदल गया. एक वक्त पर जो ऑस्ट्रेलियाई टीम 49 के स्कोर पर अपनी आधी टीम गंवा चुकी थी, उसने एक ओवर रहते ही 155 के टारगेट को हासिल कर लिया.
मैच में ऐसा क्या हुआ कि टीम इंडिया इतनी मजबूत स्थिति में होने के बावजूद भी आखिरी में जाकर हार गई. इस मैच का पूरा रोमांच समझते हैं...
भारत की बैटिंग का ऐसा था हाल...
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 154 का स्कोर बनाया. भारत को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने दमदार शुरुआत दिलवाई. स्मृति ने 17 बॉल में 24 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे. उनके अलावा शेफाली वर्मा ने दमदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 33 बॉल में 48 रनों की पारी खेली और 9 चौके जमा दिए.
इन दोनों के बाद हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली और 34 बॉल में 52 रन बनाकर टीम के स्कोर को 154 तक पहुंचाने में मदद की. हरमन ने अपनी पारी में 8 चौके मारे और 1 छक्का जमाया. तीन बढ़िया पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटक लिए.
That's that from our first game at #CWG2022
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 29, 2022
Australia win by 3 wickets.#TeamIndia will look to bounce back in the next game.
Scorecard - https://t.co/cuQZ7NHmpB #AUSvIND #B2022 pic.twitter.com/p1sn3xS6kj
टीम इंडिया की बॉलिंग ने किया कमाल...
भारत को 154 रनों का स्कोर बचाना था और टीम इंडिया की ओर से रेणुका सिंह ने आग उगलना शुरू कर दिया. रेणुका ने अपने स्पेल के शुरुआती तीन ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को चार झटके दिए, उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में 22 रन दिए, इस दौरान 16 बॉल डॉट थीं. इसी स्पेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट खोकर 49 रन हो गया था, लेकिन इसके बाद भी कैसे ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया समझिए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनिंग पारी एश्ले गार्डनर ने खेली, जिन्होंने 35 बॉल में 52 रन बना डाले. इस पारी में 9 चौके शामिल थे, उनका साथ दिया ग्रेस हैरिस ने जो 20 बॉल में 37 रन बनाकर आउट हुईं. 49 पर पांच विकेट लेने वाली टीम इंडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की 34 बॉल में 51 रनों की साझेदारी भारी पड़ गई.
The Finisher#AUSvIND #B2022 pic.twitter.com/2l42veM9j7
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 29, 2022
टीम इंडिया ने यहां कुछ वापसी की और 110 के स्कोर पर 7 विकेट गिरा दिए, लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने मैच को अपने हाथ से निकलने नहीं दिया. एश्ले गार्डनर ने इसके बाद एलाना किंग के साथ एक विनिंग पार्टनरशिप की और मैच का नतीजा अपनी टीम के पक्ष में कर दिया.