कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला सोमवार रात को इंग्लैंड से हुआ. मैच का नतीजा नहीं निकला और 4-4 से यह मुकाबला ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि एक वक्त पर भारत ने 3-0 से बढ़त बना ली थी. लेकिन अंत में इंग्लैंड ने ज़बरदस्त वापसी की.
टीम इंडिया की तरफ से यहां आक्रामक शुरुआत की गई थी. पहले हाफ में भारत 3-0 की बढ़त के साथ आगे बढ़ रहा था. लेकिन इंग्लैंड ने दूसरा हाफ शुरू होते ही अपने गेम को बदला और अटैक शुरू कर दिया. आखिरी हाफ में भारत एक ही गोल कर पाया जबकि इंग्लैंड ने चार गोल दाग दिए.
Points shared at the full-time! On to the next one 💪
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 1, 2022
IND 4:4 ENG #IndiaKaGame #HockeyIndia #B2022 #Birmingham2022 @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/MrBRqQeNdM
दोनों टीमों में ऐसे चला मुकाबला
मैच का पहला हाफ खत्म होने तक टीम इंडिया इंग्लैंड पर 3-0 की बढ़त बना चुकी थी. भारत का शानदार खेल जारी है और जिस तरह आक्रामक खेल दिखाया गया, उससे लगा कि टीम इंडिया इस मैच में इंग्लैंड को पटकनी दे सकती है लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ.
दूसरा हाफ शुरू होते ही इंग्लैंड की ओर से पलटवार किया गया और गोल पर गोल दागे गए हैं. इंग्लैंड ने आखिरी क्वार्टर तक मैच में वापसी की और स्कोर बराबरी पर ला दिया. आखिरी में भारत बढ़त बनाने से चूक गया और मैच 4-4 से ड्रॉ हो गया.
भारत की तरफ से गोल
• पहला गोल- ललित उपाध्याय (भारत)
• दूसरा गोल- मंदीप सिंह (भारत)
• तीसरा गोल- मंदीप सिंह (भारत)
• चौथा गोल- हरमनप्रीत सिंह (भारत)
इंग्लैंड की तरफ से गोल
• फिलिप रोपर
• लियाम एन्सेल
• निकोलस बैनडुर्क
• निकोलस बैनडुर्क
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की शुरुआत शानदार रही थी. टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में घाना को 11-0 से मात दी थी. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से हरमनप्रीत ने हैट्रिक जमाई थी.