scorecardresearch
 

Ind Vs Eng Hockey Match CWG LIVE: आखिरी मौके पर पिछड़ गई टीम इंडिया, इंग्लैंड से हॉकी मैच 4-4 से ड्रॉ

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सोमवार को हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया ने आखिरी हाफ में पूरा मौका गंवा दिया. भारत-इंग्लैंड के बीच यह मैच 4-4 से ड्रॉ हुआ.

Advertisement
X
India Vs England Hockey Match
India Vs England Hockey Match
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत-इंग्लैंड का हॉकी मैच
  • बढ़त के बाद भी नहीं जीत पाया भारत, 4-4 से ड्रॉ मैच

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला सोमवार रात को इंग्लैंड से हुआ. मैच का नतीजा नहीं निकला और 4-4 से यह मुकाबला ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि एक वक्त पर भारत ने 3-0 से बढ़त बना ली थी. लेकिन अंत में इंग्लैंड ने ज़बरदस्त वापसी की. 

Advertisement

टीम इंडिया की तरफ से यहां आक्रामक शुरुआत की गई थी. पहले हाफ में भारत 3-0 की बढ़त के साथ आगे बढ़ रहा था. लेकिन इंग्लैंड ने दूसरा हाफ शुरू होते ही अपने गेम को बदला और अटैक शुरू कर दिया. आखिरी हाफ में भारत एक ही गोल कर पाया जबकि इंग्लैंड ने चार गोल दाग दिए.


दोनों टीमों में ऐसे चला मुकाबला

मैच का पहला हाफ खत्म होने तक टीम इंडिया इंग्लैंड पर 3-0 की बढ़त बना चुकी थी. भारत का शानदार खेल जारी है और जिस तरह आक्रामक खेल दिखाया गया, उससे लगा कि टीम इंडिया इस मैच में इंग्लैंड को पटकनी दे सकती है लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ. 

 

दूसरा हाफ शुरू होते ही इंग्लैंड की ओर से पलटवार किया गया और गोल पर गोल दागे गए हैं. इंग्लैंड ने आखिरी क्वार्टर तक मैच में वापसी की और स्कोर बराबरी पर ला दिया. आखिरी में भारत बढ़त बनाने से चूक गया और मैच 4-4 से ड्रॉ हो गया. 

Advertisement

भारत की तरफ से गोल

•    पहला गोल- ललित उपाध्याय (भारत)
•    दूसरा गोल- मंदीप सिंह (भारत)
•    तीसरा गोल- मंदीप सिंह (भारत) 
•   चौथा गोल- हरमनप्रीत सिंह (भारत)

इंग्लैंड की तरफ से गोल

•    फिलिप रोपर
•    लियाम एन्सेल
•    निकोलस बैनडुर्क
•    निकोलस बैनडुर्क

आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की शुरुआत शानदार रही थी. टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में घाना को 11-0 से मात दी थी. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से हरमनप्रीत ने हैट्रिक जमाई थी. 


 

Advertisement
Advertisement