कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा छाए हुए हैं. रविवार को जेरेमी ने इतिहास बनाया और उसके बाद से ही वह हर किसी के चहेते बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर जेरेमी की हर कोई तारीफ कर रहा है. मेडल जीतने के बाद जेरेमी ने एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
जेरेमी लालरिनुंगा ने सोमवार (1 अगस्त) को अपने इवेंट का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा हम जिएंगे तो इस भारत के लिए और मरेंगे तो इस भारत के लिए. इसमें जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है, वह इसी गेम का है जिसके बाद उनका गोल्ड मेडल पक्का हुआ था.
जेरेमी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आवाज़ बैकग्राउंड में चल रही है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियों का ज़िक्र कर रही हैं.
Ham jienge to is bhaarat ke lie aur marenge to is bhaarat ke lie🇮🇳🥇🙏🏻 pic.twitter.com/lUKeF0TWCR
— Jeremy Lalrinnunga (@raltejeremy) August 1, 2022
आपको बता दें कि मिजोरम के रहने वाले 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किग्रा. की कैटेगरी में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. जेरेमी ने कुल 300 किग्रा. वजन उठाया, इसमें 140 किग्रा. स्नैच राउंड में और 160 किग्रा. क्लीन और जर्क राउंड में था.
अपने इस इवेंट के दौरान जेरेमी लालरिनुंगा को चोट भी आई, जब वह दूसरे राउंड में वजन उठा रहे थे उस वक्त वह दर्द से कराहते रहे. लेकिन शुरुआती दो राउंड में ही उन्होंने अपनी कोशिश को सफलता में बदला और गोल्ड मेडल पक्का कर लिया. जब वह 165 किग्रा. वजन उठाने लगे, तब वह उसमें असफल भी हुए थे.
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अभी तक कुल 6 मेडल जीत चुका है. 1 अगस्त शाम तक भारत 3 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 1 ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुका है. टीम इंडिया रैंकिंग में अभी छठे नंबर पर है.