scorecardresearch
 

Mirabai Chanu Gold Medal Commonwealth Games 2022: 'ट्रेनिंग ठीक से नहीं हुई, फिर भी खुद के लिए फाइट किया', मीराबाई ने बताया कैसे जीता सोना

मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. मीराबाई चनू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में मीराबाई 113 किलो भार उठाने में सफल रहीं. मीराबाई चनू 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही थी.

Advertisement
X
मीराबाई चनू
मीराबाई चनू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल
  • मीराबाई का टारगेट स्नैच में 90 किलो है उठाना

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मीराबाई चनू ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. मीराबाई चनू ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए यह मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में मीराबाई 113 किलो भार उठाने में सफल रहीं.

Advertisement

मीराबाई चनू ने आजतक से कहा, मैंने खुद के लिए फाइट किया है. सबको पता है कि कॉमनवेल्थ गेम्स मेरे लिए आसान है. पर मैं बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए खुद से फाइट किया. मैं ये टारगेट किया था कि स्नैच में अच्छा करूंगा कि मैं इसमें कमजोर थी. टोक्यो के बाद मैंने इसमें सुधार करने की कोशिश की. मैंने 90 का भी प्रयास किया भले ही मैं चूक गई. लेकिन स्नैच में 88 किलो उठाकर भी खुश हूं.'

मीराबाई का टारगेट स्नैच में 90 किलो उठाने पर

उन्होंने आगे कहा, 'ओलंपिक के बाद मैं ज्यादा ट्रेनिंग ठीक से नहीं कर पाई थी. मेरा टारगेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप है जो दिसंबर में हो रहा है. मैं टारगेट स्नैच में 90 किलो उठाने का है. मैं काफीखुश है. मुझे भारतवासियों ने काफी प्यार दिया है. उन्हीं की वजह से ये गोल्ड मेडल जीत पाई हूं. सबको पता है कि मुझे ये ईयर रिंग मम्मी ने दिया है और वह चाहती है कि मैं हर प्रतियोगिता में इसे पहनूं.

Advertisement

मीराबाई की उपलब्धियां:
1. टोक्यो ओलंपिक 2020 में जीता सिल्वर मेडल.
2. 2020 के एशियन चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल
3.2018 के गोल्ड कोस्ट में जीता स्वर्ण पदक
4.2017 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल
5. ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल

क्लिक करें- Mirabai Chanu Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में मीराबाई चनू बनीं 'गोल्डन गर्ल' वेटलिफ्टिंग में दिलाया भारत को Gold

मीराबाई चनू ने गोल्डकोस्ट में हुए 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही मीराबाई 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी मीराबाई ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था. मीराबाई के करियर का सबसे सुनहरा लम्हा उस वक्त सामने आया था, जब उन्होंने 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता.

 

Advertisement
Advertisement