कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए मेडल की बरसात लगातार हो रही है. 50 किग्रा. फ्री-स्टाइल कुश्ती में पूजा गहलोत ने देश के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. लेकिन पूजा गहलोत ने इसके बाद भी देश से माफी मांगी और कहा कि वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाईं. पूजा भावुक हुईं और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया.
कांस्य पदक जीतने के बाद जब पूजा गहलोत ने मीडिया से बात की, तब उन्होंने सभी से माफी मांगी. पूजा गहलोत ने कहा कि मैं हार गई, मुझे इसका दुख है. मैं देशवासियों से माफी मांगती हूं. मुझे उम्मीद थी कि मैं यहां राष्ट्रगान बजवाउंगी, लेकिन हार गई. अभी तो ब्रॉन्ज़ मेडल मिला है, मैं अपनी गलतियों पर काम करूंगी.
Pooja, your medal calls for celebrations, not an apology. Your life journey motivates us, your success gladdens us. You are destined for great things ahead…keep shining! ⭐️ https://t.co/qQ4pldn1Ff
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2022
पूजा का भावुक होते हुए वीडियो वायरल हुआ और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर टिप्पणी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि पूजा, आपका मेडल जश्न के लिए कहता है, माफी के लिए नहीं. आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरणा देती है. आपकी सफलता हमें खुश करती है. आपके जीवन में काफी महान चीज़ें करने को लिखी हैं. आप हमेशा यूं ही चमकती रहीं.
बता दें कि पूजा गहलोत ने ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में स्कॉटलैंड की खिलाड़ी को 12-2 से मात दी. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए कुश्ती में लगातार मेडल की बरसात हो रही है और पूजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने अबतक मेडल जीता है...
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता
1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)
14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
15. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
17. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
18. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
19. मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)
20. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
21. अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
22. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
23. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
24. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
25. दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
26. मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)
27. प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)
28. अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
29. पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
30. जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
31.पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)
32. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
33. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
34. नवीन- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
35. पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
36. मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
37. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)
38. सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
39. रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
40. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)