scorecardresearch
 

CWG 2022; वेटलिफ्टर संकेत महादेव के फैन बने WWE स्टार जॉन सीना, शेयर की स्पेशल तस्वीर

संकेत सरगर ने पुरुष वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. WWE लीजेंड जॉन सीना भी संकेत सरगर के पदक जीतने से प्रभावित दिखाई दिए हैं. यह पहली बार नहीं है जब सीना ने किसी स्टार को अपनी पोस्ट में दिखाया है. इससे पहले जॉन सीना एमएस धोनी, विराट कोहली, जैसे सितारों की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं.

Advertisement
X
जॉनी सीना और संकेत
जॉनी सीना और संकेत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संकेत ने CWG 2022 में भारत को पहला मेडल दिलाया
  • WWE लीजेंड जॉन सीना भी सरगर के पदक जीतने से प्रभावित हुए

वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला मेडल दिलाया था. संकेत सरगर ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में  स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिला कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल जीता था. संकेत ने पहले राउंड यानी स्नैच में बेस्ट 113 KG भार उठाया था. इसके बाद दूसरे राउंड यानी क्लीन एंड जर्क में 135 किलो भार उठाकर मेडल अपने नाम किया.

Advertisement

21 साल के संकेत सरगर सिर्फ एक किलो के अंतर से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए थे. सरगर अंतिम लिफ्ट तक स्वर्ण जीतने की दौड़ में सबसे आगे थे, लेकिन मलेशियाई भारोत्तोलक ने अपने अंतिम प्रयास में उन्हें पीछे छोड़ दिया था. पदक जीतने के बाद सोशल मीडिया पर संकेत सरगर के लिए शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई थी. WWE लीजेंड जॉन सीना भी संकेत सरगर के पदक जीतने से प्रभावित थे और अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वेटलिफ्टर की एक फोटों शेयर की.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by John Cena (@johncena)

जॉन सीना पहले भी कर चुके हैं ऐसा

45 साल के जॉन सीना अक्सर भारतीय हस्तियों की तस्वीरें साझा करते रहते हैं. यह पहली बार नहीं है जब सीना ने किसी भारतीय स्टार को अपनी पोस्ट में दिखाया है. इससे पहले जॉन सीना एमएस धोनी, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय जैसे सितारों की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं.

Advertisement

16 बार के चैंपियन जॉन सीना के इंस्टाग्राम पर 16.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. WWE में शानदार कामयाबी हासिल करने के चलते वह भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं. जॉन सीना को रेसलिंग की दुनिया में 20 साल पूरे हो चुके है. ऐसे में  जून महीने में डे नाइट रॉ में जॉन सीना की स्पेशल एंट्री हुई, जहां हजारों फैन्स ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने इमोशनल स्पीच भी दी थी. जॉन सीना कई हॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं.

सांगली जिले से ताल्लुक रखते हैं संकेत

महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत का वेटलिफ्टिंग से गहरा लगाव रहा है. 21 साल के संकेत कोल्हापुर के शिवाजी यूनिवर्सिटी में इतिहास के छात्र हैं. वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में भी चैम्पियन रहे थे. संकेत 55 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (कुल 256 किलो) भी रखते हैं. संकेत का टारगेट पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतना है.

संकेत महादेव सरगर पिछले साल ताशकंद में आयोजित राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे थे. इसके जरिए सरगर ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी क्वालिफाई किया. पोडियम पर टॉप रहने के साथ संकेत महादेव ने 113 किग्रा भार उठाकर स्नैच में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था. संकेत कॉमनवेल्थ 2022 में  भाग ले रहे  युवा भारतीय भारोत्तोलकों में से एक हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement