scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

मिशेल स्टार्क के लिए खास रहा ऋषभ पंत का विकेट, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया ये रिकॉर्ड

India vs Australia
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने रविवार को मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट करते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. 

India vs Australia
  • 2/6

मिशेल स्टार्क ने ऋषभ पंत को विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों कैच आउट करा कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिये हैं. मिशेल स्टार्क ने अपने करियर के 59वें टेस्ट मैच में 250 विकेट पूरे किए हैं. 

India vs Australia
  • 3/6

स्टार्क ने शनिवार को मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो को पीछे किया था, जिनके नाम टेस्ट में 248 विकेट हैं. 

Advertisement
India vs Australia
  • 4/6

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शेन वॉर्न का नाम सबसे ऊपर है. शेन वॉर्न के नाम टेस्ट में 708 विकेट हैं.

India vs Australia
  • 5/6

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज 
1. शेन वॉर्न - 708 विकेट
2. ग्लेन मैक्ग्रा - 563 विकेट
3. नाथन लियोन - 392 विकेट (लियोन अभी भी खेल रहे हैं)
4. डेनिस लिली - 355 विकेट
5. मिशेल जॉनसन - 313 विकेट
6. ब्रेट ली - 310 विकेट
7. क्रैग मैक्डरमोट - 291 विकेट
8. जेसन गिलेस्पी - 259 विकेट
9. मिशेल स्टार्क - 250 विकेट (स्टार्क अभी भी खेल रहे हैं)

India vs Australia
  • 6/6

बता दें कि जब पंत अच्छी लय में दिख रहे थे तब मिशेल स्टार्क की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टिम पेन के दस्तानों में चली गई. यह पेन का टेस्ट मैचों में 150वां शिकार और स्टार्क का 250वां विकेट था. 

Advertisement
Advertisement