scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

India vs England: इंग्लैंड के लिए 'करो या मरो' की जंग... अब राजकोट में सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम

Team India
  • 1/7

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 5 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी.  इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. जहां तक इंग्लैंड का सवाल है तो उसे सीरीज को जीवंत बनाए रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. (फोटो: PTI)

Suryakumar Yadav
  • 2/7

पिछले साल सूर्यकुमार ने जब टीम की कमान संभाली तो भारत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तान स्वयं रन बनाने के लिए जूझते रहे. सूर्यकुमार को खराब फॉर्म के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया. वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में भी नहीं चल पाए और अब समय आ गया है जबकि उन्हें खुद को साबित करना होगा. (फोटो: PTI)

Tilak Varma
  • 3/7

सूर्यकुमार की खराब फॉर्म और संजू सैमसन की शॉर्ट पिच गेंद के सामने कमजोरी के कारण भारत चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में मुश्किल स्थिति में फंस गया था, लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. (फोटो: PTI)

Advertisement
Sanju Samson
  • 4/7

दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करने वाले सैमसन पिछले दो मैच में जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हुए. उन्हें जल्द से जल्द इस कमजोरी से पार पाना होगा. राजकोट की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. (फोटो: PTI)

Jos Buttler and Jofra Archer
  • 5/7

आर्चर और मार्क वुड ने अभी तक अपनी शॉर्ट पिच गेंद से भारतीय बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश की है. लेकिन तिलक के सामने उनकी यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई है. तिलक ने दूसरे मैच में आर्चर पर चार छक्के लगाकर अपनी प्रतिभा का अच्छा परिचय दिया था. (फोटो: PTI)

Arshdeep Singh
  • 6/7

भारत ने पहले दो मैच में अर्शदीप सिंह के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज उतारा था. हार्दिक पंड्या ने उनके साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभाली थी. भारत के इस संयोजन में बदलाव करने की संभावना नहीं है. (फोटो: PTI)

Varun and Suryakumar
  • 7/7

भारत ने अब तक 8 बल्लेबाजों के साथ उतरने को प्राथमिकता दी है क्योंकि बीच के ओवरों में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की है. (फोटो: PTI)
 

Advertisement
Advertisement