scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

ये हैं दक्षिण अफ्रीका की हार के चार 'विलेन'

ये हैं दक्षिण अफ्रीका की हार के चार 'विलेन'
  • 1/5
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो रहे कीवी बल्लेबाज ग्रांट इलियट. लेकिन दक्षिण अफ्रीका को मिली इस हार में उसके कुछ खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान रहा. टीम के चार खिलाड़ी रहे जो दक्षिण अफ्रीका के लिए विलेन साबित हुए.
ये हैं दक्षिण अफ्रीका की हार के चार 'विलेन'
  • 2/5
इस हार के सबसे बड़े विलेन कप्तान एबी डिविलियर्स रहे. एबी ने कप्तानी के दौरान गेंदबाजी को लेकर कुछ ऐसे फैसले लिए जिसने सभी को चौंका दिया. इसके अलावा एबी ने एक रनआउट मौका गंवाया. जो आने वाले कई सालों में शायद उनके सपने में आता रहेगा. 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर इलियट और एंडरसन के बीच तालमेल गड़बड़ाया. एंडरसन दौड़ कर क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे. थ्रो आया और एबी गेंद हाथ में लिए बिना बेल्स गिरा बैठे. उसके बाद स्टंप भी नहीं उखाड़ पाए. ये रनआउट मैच का पासा पलट सकता था.
ये हैं दक्षिण अफ्रीका की हार के चार 'विलेन'
  • 3/5
डेल स्टेन, वनडे में दुनिया के नंबर एक बॉलर. वो तो इस मैच के बाद शायद ही थोड़े दिनों तक चैन की नींद सो पाएं. स्टेन ने 8.5 ओवर में 76 रन दे डाले. शुरुआत में उनके एक ओवर में मैकुलम ने 25 रन जड़ डाले थे. फिर ग्रांट इलियट ने विनिंग छक्का भी उन्हीं की गेंद पर जड़ा.
Advertisement
ये हैं दक्षिण अफ्रीका की हार के चार 'विलेन'
  • 4/5
42वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेपी डुमिनी और बेहार्डिन के बीच हुई गलतफहमी के चलते ग्रांट इलियट का कैच ड्रॉप हुआ था. मोर्केल के गेंद पर इलियट फाइन लेग एरिया में हवा में शॉट खेल बैठे लेकिन इन दोनों के बीच हुई गलतफहमी के चक्कर में कैच के साथ मैच भी दक्षिण अफ्रीका की पकड़ से बाहर निकल गया. इसके अलावा डुमिनी ने एक रनआउट का मौका भी गंवाया था.
ये हैं दक्षिण अफ्रीका की हार के चार 'विलेन'
  • 5/5
क्विंटन डि कॉक ने एक रनआउट का मौका तो गंवाया ही साथ में दक्षिण अफ्रीकी टीम को अच्छी शुरुआत देने में भी नाकाम रहे. डि कॉक विकेट के पीछे ज्यादा चुस्त नजर नहीं आए.
Advertisement
Advertisement