आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने बैंगलोर की टीम को 9 रन से हरा दिया है.
हैदराबाद की टीम ने बैंगलोर के सामने जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल के पांचवें संस्करण के प्लेऑफ मुकाबले में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई है.
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने उसे 9 रन से पराजित कर प्लेऑफ में पहुंचने के उसके सपने को चकनाचूर कर दिया.
चैलेंजर्स की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 40 रन बनाए जबकि सौरव तिवारी ने 30 और क्रिस गेल ने 27 रनों का योगदान दिया.
इनके अलावा चैलेंजर्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका.
चार्जर्स की ओर से डेल स्टेन ने एक बार फिर खतरनाक गेंदबाजी की और चार ओवर में सिर्फ आठ रन देकर उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए.
आशीष रेड्डी को भी तीन विकेट मिले जबकि अमित मिश्रा के खाते में दो विकेट गया. वीर प्रताप सिंह को एक विकेट से संतोष करना पड़ा.
आईपीएल के इस संस्करण में 700 से अधिक रन बनाने वाले गेल को डेल स्टेन ने बोल्ड किया. गेल ने 10 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए.
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 132 रन बनाए. इसमें ज्यां पॉल ड्यूमिनी के सर्वाधिक 74 रन शामिल हैं.