साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स 17 फरवरी को 38 साल के हो गए . मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स का शुमार क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में होता है. डिविलियर्स ने 23 मई 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. डिविलियर्स ने अपने बल्ले से कई यादगार पारियां खेली हैं.
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने मित्र डिविलियर्स को जन्मदिन की बधाई दी है. कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने पूर्व आईपीएल टीममेट को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. प्रोटियाज दिग्गज के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कोहली ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो बिस्किट, आपको हमेशा ढेर सारा प्यार मेरे भाई.'
पिछले साल नवंबर में क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद एबी डिविलियर्स और विराट कोहली से साथ छूट गया था. आरसीबी में दोनों खिलाड़ी लंबे समय तक एक-साथ खेले. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम छोड़ने के बाद एबी डिविलियर्स ने आरसीबी का रुख किया था. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने आरसीबी के लिए कई यादगार साझेदारियां कीं.
डिविलियर्स ने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि, वह आईपीएल खिताब जीतने से महरूम रह गए. आईपीएल-14 के पहले चरण में डिविलियर्स का बल्ला जमकर बोला था. उस दौरान डीविलियर्स ने सात मैचों में 51.75 की बेहतरीन औसत से कुल 207 बनाए.
2015 के वनडे विश्व कप में डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल तक पहुंची थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले में डिविलियर्स ने महज 66 गेंदों पर 162 रनों की नाबाद पारी खेल दी थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 8 छक्के जड़े थे. उनकी यह पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों को अच्छी तरह याद है.
उस मैच में डिविलियर्स ने और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इसी कड़ी में डिविलियर्स ने 64 गेंदों में वनडे क्रिकेट का सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. डिविलियर्स ने उस मैच में एक ओवर में 34 रन ठोक दिए थे.
डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ एक वनडे मैच में 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचो में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए,जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 278 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.
डिविलियर्स ने 228 वनडे मैचों में 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 टी-20 मैचों में 1672 रन भी बनाए.