क्रिस गेल, शाहिद आफरीदी और ड्वेन ब्रावो जैसे दुनिया के शीर्ष क्रिकेटर 28 जनवरी से छह फरवरी के बीच होने चौथे अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में भाग लेंगे. पूरा टूर्नामेंट जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक गेल टीम अबुधाबी के आइकन खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे.
गेल अभी तक टी20 में 1000 से अधिक छक्के लगा चुके हैं और ऐसे में सभी की निगाहें इस कैरेबियाई खिलाड़ी पर टिकी रहेंगी.
Abu Dhabi T10 Season 4️⃣ Draw completed ✅
— T10 League (@T10League) December 20, 2020
See you on December 23 for the Draft 🙌#AbuDhabiT10 #AbuDhabi #InAbuDhabi #T10Cricket #T10 #UAECricket #SportInAbuDhabi #Draw #T10Draw pic.twitter.com/pKmu1MxMOs
गेल ने आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘जितना छोटा मैच होता है वह उतना ही आकर्षक बन जाता है. मैं फिर से जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेलने को लेकर उत्साहित हूं. अबुधाबी – गेल तूफान आ रहा है.’
गेल जहां टीम अबुधाबी का हिस्सा होंगे, वहीं आफरीदी कलंदर्स के आइकन खिलाड़ी होंगे. ब्रावो दिल्ली बुल्स, आंद्रे रसेल नॉर्दर्न वॉरियर्स और सुनील नरेन डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलेंगे.
जो अन्य प्रमुख खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे उनमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (मराठा अरेबियन्स), श्रीलंका के थिसारा परेरा (पुणे डेविल्स) और इसुरु उदाना (बांग्ला टाइगर्स) शामिल हैं.