मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजी कोच जहीर खान इस बात से ज्यादा परेशान नहीं हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेटरों को ‘नई दिनचर्या’ अपनानी होगी क्योंकि उनका मानना है कि यह सिर्फ आदी होने की बात है.
इस नई दिनचर्या में पृथकवास, जैव सुरक्षित ट्रेनिंग शिविर, हाथों को स्वच्छ रखना, नियमित रूप से तापमान देखना और गेंद पर लार के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है, जहीर ने माना कि इस प्रोटोकॉल में अंतिम चीज सबसे ज्यादा मुश्किल हिस्सा है.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने 19 सितंबर से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं नहीं कहूंगा कि यह इतना मुश्किल होगा, यह सिर्फ नई दिनचर्या के आदी होने की बात है. तैयारियों की दिनचर्या बदलेगी और आपको इसका पालन करना होगा. वापसी करना और फिर से मैदान पर जाना अच्छा लग रहा है.’
जहीर खान ने कहा, ‘हमें सतर्क रहना होगा कि हम लार का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि गेंदबाजों के लिए पुरानी आदतें बीच-बीच में आ जाती हैं. हमें इसका ध्यान रखना होगा.’
मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने प्रत्येक खिलाड़ी को एक ‘जिप बैग’ दिया है जिसमें उसे अपनी ट्रेनिंग गेंद रखनी होगी, ताकि स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके.
जहीर ने मुंबई इंडियंस द्वारा पोस्ट किए गए ट्विटर वीडियो संदेश में कहा, ‘जब आप पेशेवर एथलीट हो तो आपको ऐसी मानसिक स्थिति बनाने का तरीका ढूंढना होगा, जिसमें आप रहना चाहते हो. यह सभी के लिए अलग होती है और उसे यह जगह बनानी होती है.’ (सभी फोटो मुंबई इंडियंस के Twitter हैंडल से)
🗣️ | @ImZaheer talks about being game ready amidst the new protocols.#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/8xjomAlcAt
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 10, 2020