कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) 2020 में अब तक कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 10 और मुकाबलों के बाद नॉकआउट दौर शुरू हो जाएगा. गेंदबाजी में अब तक के प्रदर्शन की बात करें, तो अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान सर्वाधिक सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं.
19 साल के मुजीब उर रहमान सीपीएल में पहली बार उतरे हैं. जमैका टालावाह्ज (JT) की ओर से सीपीएल में डेब्यू करते हुए अब तक 6 मैचों में 13 विकेट चटकाकर वह शीर्ष हैं. स्कॉट कुग्गेलैन (सेंट लूसिया जॉक्स) और इमरान ताहिर (गयाना अमेजन वॉरियर्स) 7 मैचों में 11-11 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं.
मुजीब उर रहमान ने कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने अब तक 6 मैचों में 24 ओवर फेके हैं. 7.15 के एवरेज से उनके खाते में 13 विकेट आए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 3.87 का रहा. दूसरे तरफ अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान अब तक 7 मैचों 9 विकेट ही निकाल पाए हैं. वह बारबाडोस ट्राइडेंट्स (BT) की तरफ से खेल रहे हैं. उनकी टीम छह टीमों के टूर्नामेंट में अंक तालिका में फिलहाल पांचवें नंबर पर है.
जमैका टालावाह्ज की ओर से मुजीब के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो वह लगभग हर मैच में छाए रहे. उन्होंने किफायती (2/25, 1/13, 3/18, 3/11, 3/14, 1/12) रहते हुए विकेट निकले हैं. उनके प्रदर्शन की बदौलत जमैका टालावाह्ज की टीम फिलहाल टॉप-4 में काबिज है.
The leading wicket taker of CPL 2020 is at it again! That is our Googly magic moment for match 18. #CPL20 #SKPvJT #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/kgeaAHpdB6
— CPL T20 (@CPL) August 29, 2020