ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि इस साल 18 अगस्त से शुरू हो रही कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पर उनकी नजर रहेगी.
कोविड-19 के दौर में शुरू होने वाली कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) पहली क्रिकेट लीग है. 33 मैचों के इस टूर्नामेंट के सभी मैच त्रिनिदाद एंड टोबागो में खेले जाएंगे.
ब्रेट ली ने स्टार स्पोर्टस के शो में कहा, 'मैं राशिद खान के साथ जाऊंगा. उनके तरकश में हर तीर है. उनके पास शानदार गुगली है, शानदार टेम्परामेंट है और मुझे लगता है कि यह पिचें उनको भाएंगी.'
ब्रेट ली ने कहा, 'यूएई में खेलते हुए वह इस देश को अच्छे तरीके से जानते हैं. उन्होंने यहां काफी सारी क्रिकेट खेली है. मुझे लगता है कि वह यहां अच्छा करेंगे. वह शानदार इंसान भी हैं, इसलिए मैं राशिद खान को चुनूंगा.'