scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

मेलबर्न में शतक के लिए अजिंक्य रहाणे को मिला ऐतिहासिक 'जॉनी मुलाग' मेडल, जानें क्या है खासियत

India vs Australia
  • 1/8

अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को बतौर कप्तान धमाकेदार जीत दिलाई बल्कि खुद के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इतिहास भी रच दिया. अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ते हुए 112 रनों की पारी खेली. 

India vs Australia
  • 2/8

वहीं, अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में भी उन्होंने नाबाद 27 रन बनाकर टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत भी दिलाई. रहाणे के इस बेहतरीन खेल के लिए उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 'मैन ऑफ द मैच चुना' गया. रहाणे को इस दौरान जॉनी मुलाग मेडल से सम्मानित किया गया. 

India vs Australia
  • 3/8

टीम इंडिया ने कंगारुओं के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दे दी. एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को शर्मनाक हार दी थी, लेकिन मेलबर्न में वापसी करते हुए भारतीय टीम ने कंगारुओं से हार का बदला ले लिया. 

Advertisement
India vs Australia
  • 4/8

अजिंक्य रहाणे जॉनी मुलाग मेडल पाने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं. बता दें कि यह पहले से तय था कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) को जॉनी मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा.

India vs Australia
  • 5/8

जॉनी मुलाग 1868 की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान थे, जिनके नाम पर इस मेडल का नाम रखा गया.  जॉनी मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. 

India vs Australia
  • 6/8

जॉनी मुलाग की अगुवाई में 1868 में टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था. यह टीम अंतरराष्ट्रीय दौरा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम थी.

India vs Australia
  • 7/8

जॉनी मुलाग का असली नाम उनारिमिन था और उन्होंने 1868 में क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व किया था. इस दौरे में उन्होंने 47 में से 45 मैच खेले थे तथा लगभग 23 की औसत से 1698 रन बनाए थे. 
 

India vs Australia
  • 8/8

जॉनी मुलाग ने 1877 ओवर भी किए. जिसमें से 831 ओवर मेडन थे तथा 10 की औसत से 245 विकेट लिये. अपने करियर में उन्होंने कामचलाऊ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई और चार स्टंपिंग की.

Advertisement
Advertisement