अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत दिला कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
The proud recipient and the inaugural winner of the Mullagh Medal - #TeamIndia Captain @ajinkyarahane88 #AUSvIND pic.twitter.com/0cBe2icMzz
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
कप्तान के तौर पर अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड कायम रहा. उन्होंने अपनी कप्तानी में तीसरी बार टीम इंडिया को जीत दिलाई. मजे की बात है कि इनमें से दो बार तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली.
Congratulations to Ajinkya Rahane, the inaugural winner of the Mullagh Medal!
— Cricket Australia (@CricketAus) December 29, 2020
The Boxing Day Test Player of the Match medal has been named in honour of trailblazing Indigenous cricketer Johnny Mullagh (Unaarrimin). pic.twitter.com/nhHH3c6Xmx
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में धर्मशाला टेस्ट में रहाणे ने कप्तानी की थी, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से बाजी मारी थी. तब नियमित कप्तान कोहली चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.
The cover drive on the up! A stunning shot from Ajinkya Rahane and a pretty good snapshot of India's performance in the second Test.@hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/Kx5g3GE5T2
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को कप्तानी सौंपी गई. भारतीय टीम ने टेस्ट डेब्यू कर रही अफगानिस्तान की टीम को बेंगलुरु में महज दो दिनों में पारी और 262 रनों से हराया था.
The Player of the Match and the inaugural winner of the Mullagh Medal is India's captain Ajinkya Rahane! #AUSvIND pic.twitter.com/Vl3bNPbocl
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
रहाणे की कप्तानी में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक
1. ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया - धर्मशाला 2017
2. अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराया - बेंगलुरु 2018
3. ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया - मेलबर्न 2020