भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बनने वाले हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. विराट कोहली ने यह खबर सुनाकर अपने तमाम फैंस को सरप्राइज दिया है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही अपने आने वाले बच्चे को लेकर उत्साहित हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर बताया, 'जल्दी ही हम तीन होने वाले हैं. 2021 जनवरी में हमारा बेबी आएगा.'
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ जो फोटो शेयर किया है, उसमें अनुष्का ने ब्लैक ड्रेस पहनी हैं और उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई देते हुए ट्विटर पर कहा, 'यह छोटा सा चमत्कार जल्द ही आपकी दुनिया को और अधिक सुंदर और खुशहाल बना देगा.'
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और अंजिक्य रहाणे ने इन दोनों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और क्रिस गेल ने विराट कोहली को पिता बनने पर बधाई दी है. गेल ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'बधाई हो काका'.
विराट कोहली आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं. कोविड-19 के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन भारत में न होकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है.
विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार चैम्पियन बनाने के लिए बेकरार हैं. कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु लीग के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है.