इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में हुई है. क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. वो 16.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें RCB ने खरीदा. इसी बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. (File Photos)
दरअसल, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा है. 21 साल के इस खिलाड़ी पर सभी की निगाहें बनी हुई थीं. अर्जुन तेंदुलकर अब अपने पिता की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नजर आएंगे.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे. वे आईपीएल के चार सीजन में इस टीम के कप्तान रहे. हालांकि वे अपनी कप्तानी में मुंबई को आईपीएल की ट्रॉफी नहीं दिला पाए.
अर्जुन ने इस साल मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में डेब्यू किया था. हाल ही में अर्जुन ने MIG क्रिकेट क्लब से खेलते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए थे. इसके साथ ही अर्जुन ने 3 विकेट भी झटके थे.
मालूम हो कि आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगा रही हैं. क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. वो 16.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें RCB ने खरीदा.