scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ashish Nehra Love Story: काफी दिलचस्प है 'नेहरा जी' की लवस्टोरी, ओवल में हुई थी रुश्मा से मुलाकात

ashish nehra
  • 1/8

गुजरात टाइटन्स (GT) अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही थी. गुजरात टाइटन्स की इस कामयाबी में हेड कोच आशीष नेहरा ने अहम रोल निभाया. 'नेहरा जी' की बनाई हुई शानदार रणनीति के आगे दिग्गज टीमें धराशाई हो गईं.
 

ashish nehra and rushma
  • 2/8

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है. 'नेहरा जी' की शादी रुश्मा से हुई थी, जो एक आर्टिस्ट हैं. 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान ओवल में रुश्मा मैच देखने पहुंची थी, जहां आशीष नेहरा रुश्मा को दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई.
 

ashish nehra and rushma
  • 3/8

रुश्मा को भी आशीष नेहरा अच्छे लगने लगे और दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते लगे. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. सात साल तक चोरी छिपे डेट करने के बाद आशीष नेहरा ने अपने परिवार वाले को यह बात बताई थी. 23 मार्च 2009 को जब जब नेहरा अपने दोस्तों के साथ बैठे थे, तो उनके दिमाग में शादी कर लेने का विचार आया.
 

Advertisement
ashish nehra and rushma
  • 4/8

आशीष नेहरा ने जब रुश्मा को यह बात बताई तो उन्हें लगा कि वह मजाक कर रहे हैं और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन जब अगले दिन फिर 'नेहरा जी' ने वही सवाल पूछा, तो उन्हें यकीन हो गया और उन्होने तुरंत हामी भर दी. आशीष नेहरा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मात्र 15 मिनट में शादी का प्लान बना और एक हफ्ते के अंदर शादी हो गई.
 

ashish nehra and rushma
  • 5/8

26 मार्च 2009 को रुश्मा अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंचीं. फिर 2 अप्रैल 2009 को आशीष नेहरा और रूश्मा शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी के दो साल बाद भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था. आशीष नेहरा और रुश्मा एरियाना (बेटी) और आरुष (बेटा) के माता पिता हैं.
 

ashish nehra
  • 6/8

आशीष नेहरा ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान आशीष नेहरा ने टेस्ट क्रिकेट में 44‌ विकेट चटकाए. वहीं वनडे एवं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर क्रमशः 157 और 34 विकेट दर्ज हैं.
 

ashish nehra and rushma
  • 7/8

आशीष नेहरा ने 2003 विश्व कप के दौरान डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट चटकाए थे, जो आज भी भारतीय फैन्स के जेहन में है. आशीष नेहरा 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के भी सदस्य भी रह चुके हैं, जहां उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, चोट के कारण वह फाइनल मैच नहीं खेल सके थे.

ashish nehra family
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Instagram/Reuters)

Advertisement
Advertisement