scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

KL Rahul and Athiya Shetty: वर्ल्ड कप से पहले दूल्हा बनेंगे केएल राहुल? शादी को लेकर ऐसी है प्लानिंग

Rahul and Athiya
  • 1/9

KL Rahul and Athiya Shetty: मंसूर अली खान पटौदी से लेकर विराट कोहली तक कई भारतीय क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपना जीवनसाथी बनाया है. नवाब पटौती ने अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की थी. हालिया जमाने में विराट कोहली ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को अपनी दुल्हनिया बनाया.

Rahul & Athiya
  • 2/9

अब टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल भी बॉलीवुड से दुल्हनिया लाने की तैयारी में जुट गए हैं. वह करीब तीन साल से बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया के डेट कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि राहुल और अथिया जल्द शादी करने वाले हैं.

Athiya
  • 3/9

एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया है कि राहुल और अथिया एक-दूसरे को तीन साल से भी ज्यादा समय डेट कर रहे हैं. अब दोनों का तीन महीने बाद शादी के बंधना लगभग तय हो गया है. इसको लेकर कुछ तैयारियां कर ली गई हैं, जबकि बाकी जारी हैं.

Advertisement
Athiya and Rahul
  • 4/9

सोर्स ने कहा, 'केएल राहुल के परिवार वाले हाल ही में अथिया की फैमिली से मिलने के लिए मुंबई आए थे. इस कपल ने अपने परिवार वालों के साथ उस घर का भी जायजा लिया था, जहां यह दोनों जल्द ही शिफ्ट होने वाले हैं. राहुल और अथिया की शादी अगले तीन महीने में मुंबई में ही होने की उम्मीद है.'

Athiya Shetty
  • 5/9

उन्होंने बताया, 'दोनों ही परिवारवालों के लिए यह एक ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है. शादी की सभी तैयारियों को दुल्हनिया यानी अथिया शेट्टी खुद देख रही हैं.' बता दें कि यह शादी अक्टूबर-नवंबर के महीने में होना तय माना जा रहा है. यह विवाह मुंबई में होगा.'

Rahul with Athiya family
  • 6/9

टीम इंडिया से बाहर चल रहे उप-कप्तान केएल राहुल इन दिनों जर्मनी में हैं. यहां हाल ही में उनकी स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ है. इस बात की जानकारी खुद राहुल ने हाल ही में अपने फोटो शेयर कर दी थी. मगर राहुल ने अब धीरे-धीरे प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

Athiya and Suniel
  • 7/9

राहुल ने प्रैक्टिस का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिस पर सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया था. इनके अलावा अथिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल की अस्पताल के रूम वाली फोटो शेयर की थी.

Rahul, Athiya and Friends
  • 8/9

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल शादी कर सकते हैं. इस साल वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है. यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा.

KL Rahul
  • 9/9

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement
Advertisement