scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Glenn Maxwell And Vini Raman: जानें कौन हैं विनी रमन? जिनसे ग्लेन मैक्सवेल करने वाले हैं शादी

Maxi1
  • 1/8

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेक्स मैक्सवेल और उनकी भारतीय मंगेतर विनी रमन 27 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इंटरनेट पर उनकी शादी को लेकर काफी खबरें चल रही हैं. चंद दिनों पहले मैक्सवेल और रमन की शादी का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो तमिल भाषा में छपा था.

maxi2
  • 2/8

इस कपल ने लगभग एक साल पहले सगाई कर ली थी और अब एक महीने बाद होने वाली अपनी शादी के को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. मैक्सवेल ने अपनी सगाई की खबर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे बाद में उनकी मंगेतर ने भी साझा किया.

maxi3
  • 3/8

चूंकि विनी तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. यही कारण है कि शादी तमिल परंपराओं के साथ आयोजित हो सकती है. एक साल पहले, विनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने भारतीय पारंपरिक सगाई समारोह की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं.

Advertisement
maxi4
  • 4/8

विनी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह पेशे से फार्मासिस्ट हैं. विनी रमन के परिवार की जड़ें चेन्नई से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ जहां उन्होंने फार्मेसी की पढ़ाई की. विनी रमन के पिता वेंकट रमन और मां विजयलक्ष्मी रमन उनके जन्म से पहले ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.

maxi5
  • 5/8

कुछ साल बाद विनी रमन को ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता हासिल हो गई. विनी रमन वर्तमान में मेलबर्न में रहती हैं. अतीत में विनी 2019 और 2020 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कार अवार्ड्स सहित कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में मैक्सवेल के साथ दिखाई दी थीं.

maxi6
  • 6/8

मैक्सवेल के साथ उनकी सार्वजनिक उपस्थिति के बाद से उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहना शुरू कर दिया.  यह देखा जाना बाकी है कि क्या बाद में शादी ईसाई परंपरा के अनुसार होती है या नहीं. मैक्सवेल को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया था.

maxi7
  • 7/8

मैक्सवेल के अलावा फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को भी बरकरार था. यह देखा जाना बाकी है कि वह आईपीएल के आगामी संस्करण में फ्रेंचाइजी को लीड करते हैं या नहीं क्योंकि विराट के इस्तीफे के बाद आरसीबी में कप्तानी का पद खाली है.

maxi8
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram/getty)

Advertisement
Advertisement