scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

गाबा टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर ने दिखाया आईना... बयान सुनकर तिलमिला जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Usman Khawaja
  • 1/7

पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना ​​है कि केवल उस्मान ख्वाजा ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज भारत के खिलाफ एडिलेड में जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करने के बावजूद दबाव महसूस कर रहे हैं. (फोटोः Getty)

Marnus Labuschagne
  • 2/7

पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे मार्नस लाबुशेन ने जहां एडिलेड में जोरदार अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी की वहीं सलामी बल्लेबाज ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के मुख्य आधार स्टीव स्मिथ और युवा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. (फोटोः Getty)

David Warner
  • 3/7

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने फॉक्स क्रिकेट से कहा,‘मुझे लगता है कि केवल उजी (उस्मान ख्वाजा) पर ही नहीं बल्कि शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों पर दबाव है.’ (फोटोः Getty)

Advertisement
Travis Head
  • 4/7

ट्रैविस हेड ने एडिलेड में अपने घरेलू मैदान पर यादगार शतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में करारी हार के बाद वापसी करते हुए पांच मैचों की सीरीज राबर की. वॉर्नर ने कहा, ‘ट्रैविस ने आकर पलटवार किया और शानदार शतक बनाया और हम जानते हैं कि वह ऐसा करने में सक्षम हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए.’ (फोटोः Getty)
 

Mitchell Starc
  • 5/7

वॉर्नर ने कहा,‘विशेष रूप से यह केवल एक खिलाड़ी से जुड़ा मामला नहीं है, चोटी के सभी 6 बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपने गेंदबाजों को आराम करने का पर्याप्त मौका दे रहे हैं. पिछला मैच मिशेल स्टार्क के नाम रहा, जिन्होंने हमेशा की तरह गुलाबी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया.’ (फोटोः Getty)

Nathan McSweeney
  • 6/7

वॉर्नर ने शनिवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के संदर्भ में कहा,‘मुझे उम्मीद है कि ब्रिस्बेन में हमारे चोटी के बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलेंगे.’ पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मैकस्वीनी ने अभी तक चार पारियों में 59 रन बनाए हैं,जबकि उनके सलामी जोड़ीदार ख्वाजा 34 रन ही बना पाए हैं. वह पिछली 16 पारियों में केवल एक बार 50 के अंक तक पहुंच पाए हैं. पूर्व कप्तान स्मिथ भी खराब दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने अभी तक तीन पारियों में 19 रन बनाए हैं. (फोटोः Getty)

Glenn Maxwell
  • 7/7

सीमित ओवरों की क्रिकेट की विशेषज्ञ ग्लेन मैक्सवेल को टेस्ट टीम में शामिल करने की चर्चा चल रही है, लेकिन वॉर्नर का मानना है कि यह ऑलराउंडर इस लायक नहीं है. उन्होंने कहा,‘अगर आपको घरेलू क्रिकेट की चार दिवसीय प्रतियोगिता के लिए नहीं चुना जा रहा है तो फिर आप कैसे टेस्ट टीम में जगह बनाने के लायक हो जाते हैं. मुझे नहीं लगता कि वह इसका हकदार है.’ (फोटो: Getty)

Advertisement
Advertisement