scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कोहली के बिना टेस्ट सीरीज का मजा नहीं, कंगारू कोच ने फैसले को बताया सही

Virat Kohli and Anushka
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने विराट कोहली के पैटरनिटी लीव लेने के फैसले की प्रशंसा की है, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम पर प्रभाव पड़ेगा. कोहली एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे, क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें पैटरनिटी लीव की अनुमति दे दी है.

Virat Kohli and Anushka
  • 2/6

कोहली जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं. लैंगर ने कहा कि वह कोहली के क्रिकेट पर परिवार को प्राथमिकता देने के विचार का सम्मान करते हैं. लैंगर ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में अब तक जितने खिलाड़ियों को देखा है उनमें विराट कोहली संभवत: सर्वश्रेष्ठ हैं और इसके कई कारण हैं. मैं केवल उनकी बल्लेबाजी के कारण ही ऐसा नहीं मानता हूं बल्कि इसमें उनकी ऊर्जा, खेल के प्रति जुनून और उनका फील्डिंग भी शामिल है.’ 

Virat Kohli and Anushka
  • 3/6

लैंगर ने कहा, ‘कोहली जो भी करते हैं उनमें जिस तरह से अपनी ऊर्जा झोंक देते हैं, वह अविश्वसनीय है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. जिस तरह से उन्होंने यह फैसला (बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौटना) किया उसका भी मैं बहुत सम्मान करता हूं.’ 

Advertisement
Virat Kohli and Anushka
  • 4/6

लैंगर ने कहा, ‘वह भी हमारी तरह इंसान है. अगर मुझे अपने किसी खिलाड़ी को सलाह देनी हो तो मैं हमेशा यही कहूंगा कि अपने पहले बच्चे के जन्म के समय जरूर उपस्थित रहें. यह आपका सबसे अच्छा काम होगा.’ 

Virat Kohli
  • 5/6

कोहली मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) में बॉक्सिंग डे टेस्ट, सिडनी (सात से 11 जनवरी) में नए साल पर होने वाले टेस्ट और ब्रिस्बेन (15 से 19 जनवरी) में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. 

Virat Kohli
  • 6/6

लैंगर ने कहा कि कोहली की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर भारत को प्रभावित करेगी, लेकिन इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर इसका (कोहली की अनुपस्थिति) प्रभाव पड़ेगा, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि भारत ने पिछली बार (2018-19) में हमें हराया था. उनकी टीम बहुत अच्छी है. हमें विराट के होने या न होने से एक सेकेंड के लिए भी आत्ममुग्ध नहीं होना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement