इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 के सीजन से पहले ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा धमाका किया है. उन्होंने बुधवार को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में 31 गेंदों में 70 रन जड़ दिए. मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज जिमी नीशाम को खासतौर पर निशाने पर लिया. उन्होंने नीशाम के एक ओवर में 28 रन बनाए.
मैक्सवेल ने नीशाम के इस ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद अगली तीन गेंदों में उन्होंने तीन चौके जड़े और आखिरी गेंद पर छक्का मारकर ओवर में 28 रन बटोरे. सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे मैक्सवेल का बल्ला तीसरे मैच में खूब चला.
4 6 4 4 4 6
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 3, 2021
28 off Neesham's over and Maxwell brings up an incredible 50! #NZvAUS live scores: https://t.co/aVnkJguR3Q pic.twitter.com/6YvepFGpTt
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. 6 रनों के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिरा. इसके बाद कप्तान एरॉन फिंच ने जोश फिलिप के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. जोश फिलिप 43 रन बनाकर आउट हुए.
The last off Maxwell's five big sixes! #NZvAUS pic.twitter.com/jIgeVr4t91
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 3, 2021
जोश फिलिप के आउट होने के बाद मैक्सवेल क्रीज पर आए. मैक्सवेल ने फिंच के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 6 ओवरों में 64 रनों की साझेदारी हुई. फिंच (69 रन) के आउट होने के बाद मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही. उन्होंने 31 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने 5 छक्के और 8 चौके लगाए. मैक्सवेल की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 64 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 209 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 144 रनों पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर एस्टर एगर ने 30 रन देकर 6 विकेट झटके.
RCB ने ली राहत की सांस!
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के 2021 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14.25 करोड़ रु. में खरीदा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद मैक्सवेल ने 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर RCB को बड़ी राहत दी है.
मैक्सवेल की इस तूफानी पारी से वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम की कुर्सी भी टूट गई.
Glenn Maxwell's entered demolition mode in Wellington! #NZvAUS pic.twitter.com/LEWlDFWW6R
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 3, 2021