ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा टलने के साथ ही उसके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि, उसका भविष्य भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के नतीजों पर निर्भर करेगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम 69.2 प्रतिशत और 332 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल इंग्लैड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को सबसे बड़ा झटका भारतीय टीम के खिलाफ मिली हार के बाद लगा था. 4 मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को तीन टेस्ट मैच खेलने थे और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे 2 मैचों में जीत की जरूरत थी.
अब जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे को टाल दिया है तो ऐसे में उसकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की ये आखिरी सीरीज होनी है. फिलहाल उसे अब भारत और इंग्लैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को इन नतीजों के लिए प्रार्थना करनी होगी.
- अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को सीरीज में 1-0 से हराती है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा.
- अगर इंग्लैंड टीम भारत को 4 मैचों की सीरीज में 1-0, 2-0 या 2-1 से हराती है, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी.
-वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज अगर ड्रॉ पर समाप्त होती है, तो भी ऑस्ट्रेलिया फायदे में रहेगा. भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज अगर 0-0, 1-1, 2-2 से ड्रॉ रहती है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेल सकेगी.