scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs AUS 3rd Test: गाबा में हिस्ट्री रिपीट करने उतरेगी टीम इंडिया... रोहित-विराट पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

Team India
  • 1/7

टीम इंडिया शनिवार से ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने को तैयार है. रोहित ब्रिगेड एडिलेड में मिली हार के बाद गाबा पर वापसी के इतिहास को दोहराने के इरादे से मैदान पर कदम रेखेगी. इस दौरान नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्लों पर लगी होंगी.यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे शुरू होगा. (फोटोः Getty)

Virat Kohli
  • 2/7

सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद ब्रिस्बेन टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है.भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे, जिनके लिए ट्रेविस हेड दूसरे टेस्ट में संकटमोचक साबित हुए. स्टीव स्मिथ और कोहली दोनों ही लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. (फोटो: Getty)

Jasprit Bumrah
  • 3/7

गेंदबाजी में भारत के पास जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने सीरीज के बाकी सभी गेंदबाजों को अपने सामने बौना साबित कर दिया है. उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अधिक सहयोग की जरूरत है. इसके साथ ही उन्हें रोहित और कोहली जैसे बल्लेबाजों से अच्छे रनों की भी दरकार है, ताकि वह खुलकर गेंदबाजी कर सके. (फोटोः Getty)
 

Advertisement
Team India
  • 4/7

रोहित और कोहली के खराब फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है और आधुनिक क्रिकेट के इन दोनों महानायकों के लिए यह टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होगा. उनकी गैर मौजूदगी में भारत ने 2021 में यहां वापसी करके शानदार जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दोनों पर उछाल और सीम से हमले बोले हैं और यहां भी पिच से अच्छी सीम मिलने की उम्मीद है. रोहित और कोहली के पास प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन इस समय फॉर्म साथ नहीं दे रहा. (फोटो: Getty)
 

Rohit Sharma
  • 5/7

भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या पहली पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी रही है. पिछले एक साल में भारत में और विदेश में खेले गए टेस्ट में छह बार पहली पारी का स्कोर 150 या कम रहा है. रोहित और कोहली ने 2024.25 सत्र में पहली पारी में 6.88 और 10 की खराब औसत से रन बनाए हैं. रोहित पारी की शुरुआत करेंगे या छठे नंबर पर उतरेंगे, यह उन्हें देखना है क्योंकि ऐसे में अगर शीर्षक्रम धीमा खेलता है तो वह पुरानी कूकाबूरा पर आक्रामक खेल सकते हैं.

(फोटो: Getty)

Harshit Rana
  • 6/7

पहले दो टेस्ट में ऑफ स्पिनर आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई के लिए रवींद्र जडेजा बेहतर विकल्प हैं.तेज गेंदबाजी में आकाश दीप के पास विविधता है, लेकिन कप्तान रोहित को हर्षित राणा की दिलेरी पसंद है. (फोटो: Getty)
 

Team Australia
  • 7/7

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी भी चिंता का सबब है. हेड की हालत आजकल ऋषभ पंत की तरह हो गई है. स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म चिंता का सबब है. मार्नस लाबुशेन ने एडिलेड में अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह पुराने फॉर्म में नहीं दिख रहे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुमराह के पहले स्पेल को सावधानी से खेलना चाहेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि इसमें कामयाब रहने पर बाकी भारतीय गेंदबाजों से उन्हें इतना खतरा नहीं है. (फोटो: Getty)
 

Advertisement
Advertisement