scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Video: कंगारू खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद तो दौड़ पड़े सिराज, AUS मीडिया ने की तारीफ

Australia vs India
  • 1/6

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सिडनी में चल रहे अभ्यास मैच के शुरुआती दिन प्रतिद्वंद्वी टीम के कैमरन ग्रीन के सिर में गेंद लगने के तुरंत बाद भागकर उन्हें देखने चले गए थे, जिसकी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी प्रशंसा की जा रही है. ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे और जसप्रीत बुमराह ने उनकी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव शॉट लगाया, जिसे कैच लपकने के प्रयास में गेंद उनके हाथों से निकलकर उनके सिर के बाएं हिस्से में लग गई. सिराज ने तुंरत अपना बल्ला छोड़ा और ग्रीन को देखने भाग गए. 

Australia vs India
  • 2/6

बुमराह ने भी अपने साथी की तरह ऐसा ही किया. ग्रीन को ‘कन्कशन’ के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच गुलाबी गेंद के तीन दिवसीय अभ्यास मैच के बचे हुए हिस्से से बाहर कर दिया गया. 9न्यूज ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ‘भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की मैच के दौरान युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन की मदद करके खेल भावना दिखाने के लिए प्रशंसा की जा रही है जिनके सिर पर गेंद लग गई थी.’

Australia vs India
  • 3/6

एबीसी डॉट नेट डॉट एयू ने कहा, ‘नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज और अंपायर गेरार्ड अबूद स्टार हरफनमौला को देखने पहुंचे और ग्रीन ने भी बुमराह को पैर पर थपथपाकर आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं.’ 

Advertisement
Australia vs India
  • 4/6

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लिखा, ‘नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज ने अपना बल्ला छोड़ा और तुरंत ही चोटिल गेंदबाज को देखने भागे.’ सिराज की इस प्रतिक्रिया की इंटरनेट पर काफी प्रशंसा हो रही है और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले उनकी खेल भावना के लिए तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

Australia vs India
  • 5/6

ट्विटर इस्तेमाल करने वाले एक यूजर ने लिखा, ‘मोहम्मद सिराज ने शानदार काम किया, उन्होंने रन की चिंता नहीं की और बल्ला छोड़कर तुंरत भागकर ग्रीन को देखा. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ खेल भावना दिखाई.’

Australia vs India
  • 6/6

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी एक फोटो साझा की है, जिसमें ग्रीन सिर पर गेंद लगने के बाद अपने घुटने पर खड़े दिख रहे हैं और सिराज उनके साथ खड़े होकर देख रहे हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज मोहम्मद सिराज ने तुंरत जाकर कैमरन ग्रीन को देखा, जिनके सिर पर जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव से गेंद लग गई थी.’

Advertisement
Advertisement